कुल्लू. शिक्षक भवन समिति सरवरी कुल्लू द्वारा नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी. इसके लिए सरकारी स्कूल के अध्यापको द्वारा निःशुल्क यह कोचिंग कक्षाएं आयोजित की जाएगी. छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑफ लाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से यह कक्षाएं ली जाएगी.
2016 से सरकारी शिक्षा करवा रहे निःशुल्क तैयारी
जेबीटी शिक्षक रवींद्र ठाकुर ने बताया कि शिक्षक भवन समिति के द्वारा 2016 से ही बच्चों को निशुल्क कोचिंग देने का कार्य किया जा रहा है. ऐसे में अब तक 28 बच्चों का नवोदय के लिए चयन हो चुका है. इस साल भी 24 नवंबर से पांचवीं कक्षा के बच्चों को यह कोचिंग शुरू की जाएगी. इसके लिए 24 नवंबर को ढालपुर स्थित बॉयज स्कूल में इंडक्शन मीट का आयोजन किया जा रहा है. ताकि सभी विद्यार्थी इस दिन यहां आकर इन क्लासेज के लिए पंजीकरण करवा सके.
ऑनलाइन और ऑफलाइन करवा सकते है रजिस्ट्रेशन
शिक्षक रवींद्र ठाकुर ने बताया कि इस निःशुल्क कोचिंग में हिस्सा लेने के लिए बच्चे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. ऐसे में बच्चे https://surveyheart.com/form/66e90cb3bd124f3d49ebb4a1 इस लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर 24 को होने वाली इंडक्शन मीट में आकर कुल्लू के बॉयज स्कूल में आकर भी अपना पंजीकरण करवा सकेंगे. इसके बाद कोचिंग क्लासेज ऑनलाइन माध्यम से ही करवाई जाएगी.
छुट्टी के दिन लगाई जाएगी कक्षाएं
नवोदय की प्रवेश परीक्षा कुल्लू में 12 अप्रैल को होनी है. ऐसे में इन बच्चों के लिए हर सप्ताह में छुट्टी वाले दिन सरकारी शिक्षकों के द्वारा यह कक्षाएं ली जाएगी. इसके अलावा छुट्टियों के दिनों में हर दिन बच्चों को पढ़ाया जाएगा ताकि नवोदय की प्रवेश परीक्षा के लिए बच्चे तैयारी कर सके. इसमें कुल्लू के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल के बच्चे हिस्सा ले सकते है. और क्लासेज इस बार ऑनलाइन माध्यम से रखी जाएगी ताकि दूर क्षेत्रों के विद्यार्थी भी आसानी से इस निःशुल्क क्लास का फायदा ले सके
Editer- Anuj Singh
Tags: Himachal pradesh news, Kullu News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 16:05 IST