राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के उपनिर्वाचन के लिये कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इस कार्यक्रम के तहत 7 से 15 नवम्बर 2024 की स्थिति में रिक्त पदों के लिये उपचुनाव होगा. ग्वालियर नगर पालिक निगम के वार्ड-39 के पार्षद पद का उपचुनाव भी इस कार्यक्रम के तहत होगा.
25 दिसंबर तक होंगे निर्देशन पत्र जमा
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के तहत वार्ड-39 के पार्षद पद के निर्वाचन के लिये सोमवार 18 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे निर्वाचन की सूचना जारी कर दी गई है. इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. सोमवार 25 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है.
9 दिसंबर को मतदान
नाम निर्देशन पत्रों की जाँच 26 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे की जायेगी. 28 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे. नाम वापसी के ठीक बाद 28 नवम्बर को चुनाव मैदान में शेष रहे अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जायेंगे. आवश्यक हुआ तो मतदान 9 दिसम्बर को होगा. मतगणना एवं परिणामों की घोषणा 12 दिसम्बर 2024 को की जायेगी.
ग्वालियर ग्रामीण में भी हैं चुनाव आचारसंहिता होगी लागू
जनपद पंचायत घाटीगाँव की ग्राम पंचायत चराईश्यामपुर के वार्ड-6 व ग्राम पंचायत करही के वार्ड क्रम सं 9 में पंच पद का उपचुनाव होना है. इसी तरह जनपद पंचायत डबरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हर्रा के वार्ड-1 व ग्राम पंचायत रजियावर के वार्ड क्रम सं. 1 में पंच पद का उपचुनाव होगा. ग्वालियर नगर निगम के वार्ड- 39 एवं जिले की इन चारों ग्राम पंचायतों में आचार संहिता लागू है. साथ ही इस क्षेत्र के सभी सत्र लायसेंसों की अनुज्ञप्तियां कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा निलंबित कर दी गई हैं और अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही शस्त्र लायसेंस पुलिस थाने में जमा करने के आदेश दिए गए हैं.
नगरीय निकाय के वार्ड-39 के पार्षद पद के लिये उप चुनाव एवं ग्राम पंचायत चराईश्यामपुर, करही, कुम्हर्रा एवं रजियावर में पंच पद के लिये उप चुनाव होगा. इसके लिए आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है.
Edited By- Anand Pandey
Tags: By election, Gwalior news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 15:59 IST