![हर्ष गोयनका](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
आज के समय में अधिकतर लोगों की प्राथमिकता उनकी हेल्थ हो गई है। अचानक हार्ट अटैक से हो रही लोगों की मौत ने हर किसी को सजग बना दिया है और वो सभी खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं। लोग अपने वेट को नियंत्रित कर रहे हैं, सुबह या शाम वॉक पर जाते हैं, जिम जाकर भी एक्सरसाइज करते हैं। आप भी शायद उन लोगों की लिस्ट में शामिल होंगे जो खुद को फिट करने के अलग-अलग तरीके अपनाते ही होंगे। अभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर्ष गोयनका का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है और यह उन लोगों को जरूर देखना चाहिए जो अपने वेट लॉस करने की कोशिश कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि हर्ष गोयनका ने अपने पोस्ट में क्या बात लिखी है और कैसे तंज कसा है।
वायरल हुआ हर्ष गोयनका का पोस्ट
कई लोग ऐसा मानते हैं कि सुबह-सुबह नींबू और शहद पीने से वजन कम होता है। हर्ष गोयनका को भी किसी ने यही तरीका अपनाने के लिए कहा मगर इस तरीके ने काम नहीं किया। इसके बाद उन्होंने एक पोस्ट डालते हुए इस पर तंज कसा है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, 'मुझे बताया गया था कि अगर आप दो महीने तक हर सुबह शहद के साथ लेमन जूस पीते हैं तो आपका 2 किलो वजन कम हो जाएगा। दो महीने बाद सिर्फ 2 किलो नींबू और 3 किलो शहद कम हुआ है।' उनके इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने भी अलग-अलग तरह से रिएक्ट किया है। लोगों के कमेंट जानने से पहले एक बार आप उनका पोस्ट देख लीजिए।
यहां देखें हर्ष गोयनका का पोस्ट
आपने अभी जो पोस्ट देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर डाला गया है जिसे खबर लिखे जाने तक 43 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कम से कम कुछ तो कम हुआ। दूसरे यूजर ने लिखा- मेरा शहद और नींबू के साथ 50 किलोग्राम पानी भी कम हुआ। तीसरे यूजर ने लिखा- उम्मीद है कि वो शहद ही था, कॉर्न सिरप नहीं। वहीं एक यूजर ने लिखा- मेरी समझ के अनुसार, वजन कम करने के लिए रोजाना गुनगुने पानी में नींबू नहीं बल्कि शहद लेना चाहिए। इससे शरीर में जमा फैट टूट जाती है और शरीर उस फैट का उपयोग एनर्जी के रूप में करता है।
ये भी पढ़ें-
इस बच्चे का मार्केटिंग स्किल तो गजब का है, वायरल Video देखकर आप भी करेंगे तारीफ
कुंभ में स्नान किए बिना ही इन्होंने पुण्य कमा लिया, शख्स के काम को देख आप भी करेंगे तारीफ