Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 06, 2025, 08:14 IST
Cheapest Marriage Hall successful Nainital: मैनेजर विनोद जोशी ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि धर्मशाला की स्थापना 1954 में हुई थी. पहले यह जगह उत्तराखंड परिवहन निगम के पास थी लेकिन बाद में यहां धर्मशाला बनाई गई. बेहद क...और पढ़ें
मैरिज हॉल की एक दिन की बुकिंग के लिए 5000 रुपये देने होंगे.
नैनीताल. इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में ज्यादातर मैरिज हॉल या बैंकट हॉल पहले ही बुक हो जाते हैं. इन हॉल का किराया भी लाखों में होता है लेकिन आज हम आपको उत्तराखंड के नैनीताल में एक ऐसे बारात घर के बारे बताने जा रहे हैं, जहां बेहद कम किराए में आप शादी की बुकिंग करवा सकते हैं. यह मैरिज हॉल नैनीताल के तल्लीताल स्थित लाला परमा शिवलाल दुर्गा साह धर्मशाला का है. मैनेजर विनोद जोशी लोकल 18 को बताते हैं कि धर्मशाला की स्थापना साल 1954 में हल्द्वानी रोड तल्लीताल में हुई थी. पहले यह जगह उत्तराखंड परिवहन निगम के पास थी लेकिन बाद में इस स्थान पर धर्मशाला की स्थापना की गई.
उन्होंने कहा कि इस धर्मशाला के अंदर ही मैरिज हॉल स्थित है, जहां बेहद कम खर्च में आप शादी के लिए बुकिंग करवा सकते हैं. इस मैरिज हॉल को किसी भी धर्म के लोग बुक कर सकते हैं. यहां करीब 2500 व्यक्तियों के लिए जगह है. दो कमरे, एक बड़ा हॉल के साथ ही रसोईघर और बाथरूम की सुविधा भी आपको इस मैरिज हॉल में मिलती है. विनोद बताते हैं कि नैनीताल में रहने वाले सभी धर्मों के लोग यहां शादी, बारात, रिसेप्शन और अन्य आयोजनों को करते हैं. बजट फ्रेंडली होने के कारण यहां एडवांस बुकिंग होती है.
क्या है किराया और कैसे करें बुकिंग?
नैनीताल के तल्लीताल स्थित इस मैरिज हॉल को बुक करने के लिए आयोजन से पहले धर्मशाला के ऑफिस में आकर आवेदन करना होता है, जहां एक फॉर्म भरा जाता है और इसके साथ आधार कार्ड की कॉपी लगाई जाती है. विनोद बताते हैं कि मैरिज हॉल की बुकिंग शादी की तारीख से लगभग तीन से चार महीने पहले करवानी चाहिए. अभी से लेकर नवंबर तक कई तारीखों को मैरिज हॉल बुक है. मैरिज हाल का किराया एक दिन की बुकिंग के लिए मात्र 5000 रुपये, दो दिनों की बुकिंग के लिए 8000 रुपये और तीन दिनों की बुकिंग के लिए 11,000 रुपये निर्धारित है. टैंट और कैटरिंग की व्यवस्था खुद करनी होती है.
Location :
Nainital,Uttarakhand
First Published :
February 06, 2025, 08:14 IST
नैनीताल का सबसे सस्ता मैरिज हॉल, सिर्फ 5000 रुपये में बुकिंग