Last Updated:February 06, 2025, 10:23 IST
Remedy of White Rice : अगर आप लंबे समय से किसी केस के चलते कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं तो कुछ ज्योतिष उपाय आपके मुकदमे में विजय प्राप्त करने के लिए प्रभावी हो सकते हैं.
![सफेद चावल का उपाय दिलाएगा कोर्ट के झंझटों से छुटकारा, 3 रेमेडीज़ करेंगी कमाल! सफेद चावल का उपाय दिलाएगा कोर्ट के झंझटों से छुटकारा, 3 रेमेडीज़ करेंगी कमाल!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/case-2025-02-1ba0806593e1ba103b55fc4b4cec95a8.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
मुकदमा जीतने के उपाय!
हाइलाइट्स
- सफेद चावल का टोटका कोर्ट में विजय दिला सकता है.
- हत्था जोड़ी और सिंदूर आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक.
- पीला नींबू और लौंग मानसिक शांति और आत्मविश्वास देगा.
Remedy of White Rice : हमारे जीवन में कभी न कभी हमे कोर्ट का सामना करना पड़ता है. किसी विवाद या मुकदमे में हम चाहते हैं कि न्याय हमारे पक्ष में हो और हम उस मुकदमे में विजय प्राप्त करें. हालांकि, कोर्ट की प्रक्रिया अक्सर लंबी और कठिन होती है लेकिन कुछ उपायों को अपनाकर हम अपनी सफलता की संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं. यहां हमें कुछ ऐसे सरल उपायों के बारे में बता रहें हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा जो न केवल कोर्ट में जीत दिलाने में मदद कर सकते हैं, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान कर सकते हैं.
1. सफेद चावल का टोटका
जब आप कोर्ट में सुनवाई के लिए जा रहे हों, तो अपने साथ एक मुट्ठी भर सफेद चावल बिना टूटे हुए ले जाएं. कोर्ट के कक्ष में प्रवेश करने के बाद, दाहिने हाथ से चावल को कक्ष में फेंक दें. ध्यान रखें कि किसी को यह करते हुए न देखे. इस सरल उपाय से आप देखेंगे कि मुकदमे में विजय के अवसर बढ़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें – बिगड़े काम आसान बनाएगा ये रत्न, धारण करते ही मेष राशि के जातकों को होगा लाभ, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
2. हत्था जोड़ी और सिंदूर का उपाय
अगर आप महसूस कर रहे हैं कि आपकी हिम्मत टूट रही है या आपकी स्थिति कमजोर हो रही है, तो कचहरी जाते समय अपने साथ एक हत्था जोड़ी जरूर ले जाएं. जिसमें थोड़ी सी सिंदूर लगी हो. यह उपाय आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने और मुकदमे में सफलता पाने में सहायक होगा.
3. पीला नींबू और लौंग का प्रयोग
मुकदमे में सफलता पाने के लिए एक पीला नींबू लें और उसके चारों कोनों पर चार लौंग गाड़ें. फिर उसे कचहरी जाते समय अपने पास रखें. साथ ही अपने इष्ट देवता से प्रार्थना करें कि मुकदमे में सफलता प्राप्त हो. यह उपाय आपको मानसिक शांति और आत्मविश्वास देगा.
यह भी पढ़ें – लंबे समय से कोर्ट में अटका है मुकदमा, कर लें ये 1 सटीक उपाय, आपके पक्ष में आएगा फैसला!
विशेष मंत्रों का जाप
अगर आपका मुकदमा लंबे समय से अटका हुआ हो, तो आप इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं-
“हे चक्रधरः हे चक्रपाणिनः हे चक्रायुधधारीयः नमोह नमः”
इस मंत्र का 11,000 बार जप करें. जब आप कोर्ट जाएं तो कोर्ट के कक्ष में यह मंत्र 11 बार मानसिक रूप से पढ़ें. इससे मुकदमे में विजय प्राप्त होने की संभावना बढ़ सकती है.
First Published :
February 06, 2025, 10:23 IST