Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 10:22 IST
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने सहयाद्री योजना को विकसित करने का काम शुरू कर दिया है. इस सहयाद्री योजना को लेकर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने प्लॉट बिक्री की दरों को निर्धारित किया है.
एमडीए देगा लोगों को आवास।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने एक दशक से अधिक पुरानी सोनकपुर योजना को नए नाम व नए सिरे से लांच कर दिया है. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने सहयाद्री योजना को विकसित करने का काम शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि चुनाव से पहले योजना का नाम बदल दिया था. अब यह योजना सहयाद्री योजना के नाम से जानी जाती है. वहीं इस सहयाद्री योजना को लेकर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने प्लॉट बिक्री की दरों को निर्धारित किया है, जिसमें रेजिडेंशियल प्लॉट की कीमत 36,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर और कॉमर्शियल एक्टिविटी के लिए 72000 प्रति वर्ग मीटर तय की गई है जिससे जरूरतमंद इसे लेकर अपना आशियाना बनाने का सपना पूरा कर सकेंगे.
सह्याद्री योजना के रेट किए गए फाइनल
मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने कहा कि सोनकपुर स्थित सहयाद्री योजना को लेकर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण लगातार काम कर रहा है और यह योजना अब हम पब्लिक के बीच लेकर जा रहे हैं. इसके रेट को लेकर आज चर्चा की गई है. प्राधिकरण ने 36000 स्क्वायर मीटर रेजिडेंशियल के लिए 72000 स्क्वायर मीटर कमर्शियल के लिए रेट निर्धारित किया गया है और इन रेटों को फाइनल भी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस योजना को लेकर एक हफ्ते का समय लिया गया है और जल्द ही इसमें सुझाव लेकर इसे पब्लिक के बीच ले जाएंगे.
उन्होंने कहा कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा जो अन्य काम चल रहे हैं. सड़क के चौड़ीकरण से लेकर सड़क को सुव्यवस्थित और ठीक करने आदि पर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं कि यह काम जल्द से जल्द पूरे कर लिए जाएं. इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा कुछ नए काम भी जनता के लिए दिए जा रहे हैं. जिससे जनता इसका लाभ उठा सकेगी और मार्च तक इन सभी कामों को पूरा करने की दिशा निर्देश दिए गए हैं.
Location :
Moradabad,Moradabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 10:22 IST
मुरादाबाद में MDA दे रहा है लोगों को आशियाना, यहां जानें रेट और लोकेशन