Last Updated:February 06, 2025, 13:00 IST
Business Tips: अररिया का ऐसा युवक जिसने 10 वीं तक पढ़ाई की है, और अंडे के बिजनेस से ही महीने के 50 हजार रुपए तक कमा लेता है, चलिए जानते हैं इसने कैसे इस काम की शुरुआत की है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- 10वीं पास शिवम अंडे की दुकान से 50 हजार कमाता है
- अररिया के काला बलुआ में है शिवम की अंडे की दुकान.
- रोजाना 2000 से अधिक अंडे बेचता है शिवम
अररिया:- अक्सर लोग नौकरी की तलाश में भटकते रहते हैं, और उन्हें नौकरी हाथ नहीं लगती है. ऐसे में वे सोचते हैं, कि क्या किया जाए. ऐसे में आज हम आपको अररिया के एक युवक की कहानी बताते हैं, जो 10 वीं पास है, और अंडे के बिजनेस से ही महीने के 40 से 50 हजार कमा लेता है. बता दें, कि रानीगंज, भरगामा, बड़हरा, काला बलुआ, कचहरी बलुआ, चंपानगर कई गांवों व शहरों के लोग उसकी दुकान पर अंडे खाने आते हैं. अररिया मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर काला बलुआ में उसकी अंडे की दुकान है. ऐसे में जानते हैं, कि कैसे उसने इस काम की शुरुआत की.
अंडे बेचकर महीने के 40 से 50 हजार की कमाई
अररिया जिले के काला बलुआ में शिवम नाम का ये युवक कई सालों से एग सेंटर के नाम से दुकान चला रहा है. शिवम कुमार ने बताया कि मैंने 10वीं तक पढ़ाई की है. मैंने जॉब की तरफ ध्यान ना देकर खुद का व्यवसाय करने की सोची और काला बलुआ से पूर्णिया जाने वाले मेन रोड पर अंडे की थोक और चिल्हर की दुकान लगाना शुरू कर दिया. उसने आगे बताया कि यह दुकान कई सालों से चला रहा है. रोजाना 2000 पीस से अधिक की बिक्री होती है. 10 रूपए से लेकर 30 रूपए तक के अंडे की वैरायटी शामिल हैं, जिसमें कई तरीके से वह चीजें तैयार करता है. उसने बताया कि रानीगंज, भरगामा, बड़हरा, काला बलुआ कचहरी बलुआ, चंपानगर कई गांवों व शहरों के लोग उसकी दुकान पर अंडे खाने आते हैं. सर्दी के सीजन में बढ़िया कमाई हो जाती हैं. महीने में 40-50 हजार रुपए तक की कमाई कर लेते हैं.
First Published :
February 06, 2025, 13:00 IST