Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 06, 2025, 12:57 IST
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से 2 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक की कालीन लेकर शिल्प कला महोत्सव में आएं हैं, जयपुर में उनकी बेहतरीन कालीन की सबसे ज्यादा डिमांड रहती हैं, घरों से लेकर बड़े बड़े महलों में उनकी काल...और पढ़ें
मिर्जापुर से जयपुर आए कालीन व्यापारी.
हाइलाइट्स
- मिर्जापुर की कालीन की जयपुर में सबसे ज्यादा डिमांड है.
- शिल्प कला महोत्सव में 2 हजार से 3 लाख तक की कालीनें उपलब्ध हैं.
- मिर्जापुर की कालीनें VIP लोगों में भी लोकप्रिय हैं.
जयपुर. शादियों का सीजन चल रहा है और शादियों के सीजन में शॉपिंग करने के लिए जयपुर के अलग-अलग इलाकों में शॉपिंग फेस्टिवल चल रहें, ऐसा ही जयपुर के जवाहर कला केंद्र में चल रहे शिल्प कला महोत्सव जहां खरीदारी करने के लिए लोगों की जमकर भीड़ उमड़ रही हैं. शिल्प कला महोत्सव में भारत के 25 राज्यों से व्यापारी अपने बेहतरीन प्रोडक्ट्स को लेकर यहां पहुंचे हैं, जिनकी जयपुर में खूब डिमांड रहती है. खासकर उत्तर प्रदेश के व्यापारियों की जो हाथों से तैयार प्रोडक्ट्स लेकर यहां पहुंचते हैं, जिनमें सबसे खास मिर्जापुर की कालीन जिसे खरीदने के लिए VIP लोग भी पहुंचते हैं.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से आए कालीन व्यापारी बादशाह कुरैशी बताते हैं कि वह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से 2 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक की कालीन लेकर शिल्प कला महोत्सव में आए हैं. जयपुर में उनकी बेहतरीन कालीन की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है. घरों से लेकर बड़े-बड़े महलों में उनकी कालीन का उपयोग होता है. बादशाह कुरैशी बताते हैं कि उनके पास 100 से भी अधिक डिजाइन की कालीन हैं, जो हर साइज में उपलब्ध हैं, जिन्हें लोग अपनी पसंद के हिसाब से खरीदते हैं.
3.50 लाख रुपए तक की VIP कालीन
बॉलीवुड की मिर्जापुर वेब सीजन में मिर्जापुर की कालीन के व्यापार को लोगों ने खूब पसंद किया, वैसे लोग मिर्जापुर की असली कालीन को भी खूब पसंद करते हैं. कालीन व्यापारी बादशाह कुरैशी बताते हैं कि हाथों से तैयार होने वाले बेहतरीन डिजाइन के कालीन को बनाने में 3 से 4 दिन का समय लगता है. साथ ही हमारे पास हैंडमेड के अलावा हैंडलूम और मशीनों से तैयार होने वाले बेहतरीन कालीन हैं जो पूरी तरह वॉशेबल होते हैं, जो पूरी तरह वाटर प्रूफ होते हैं. कुरैशी बताते हैं हमारे कालीन के डिमांड विदेशों तक रहती हैं हम सामान्य कालीन के अलावा विदेशों में भेजने के लिए मेडिन ईरान, मेडिन टर्की और ऑस्ट्रेलिया सिल्क जैसे ढेरों क्वालिटी में कालीन तैयार होते हैं, जिनकी VIP लोगों में सबसे ज्यादा डिमांड रहती हैं.
यह भी पढ़ें- पहले बच्चे का बाप पति, दूसरे बच्चे का बाप बना भतीजा, चाची पर आया दिल तो सारी हदें कर दी पार
मिर्जापुर के कालीन की जयपुर में रहती हैं सबसे ज्यादा डिमांड
बादशाह कुरैशी बताते हैं वह पूरे भारत के अलग-अलग शहरों में कालीन का व्यापार करते हैं लेकिन उनके कालीन की जयपुर में खूब डिमांड रहती हैं, क्योंकि यहां के व्यापारी उनकी कालीन को खरीद कर विदेशों तक कालीन का व्यापार करते हैं. कुरैशी बताते हैं कि मिर्जापुर की कालीन की सबसे खास बात है उनके द्वारा तैयार की गई कालीन की चमक लम्बे समय तक बरकरार रहती है, इसलिए लोग मिर्जापुर की कालीन को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. कुरैशी बताते हैं बड़े-बड़े कार्यक्रमों में उनकी महंगी कालीन की सबसे ज्यादा डिमांड रहती हैं लेकिन सामान्य लोग 3-3 लाख की कालीन नहीं खरीद पाते वह अपने बजट के हिसाब से कालीन खरीदते हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 06, 2025, 12:57 IST