Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 06, 2025, 15:23 IST
Rajasthan Vidhansabha Session : राजस्थान विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में आज पूर्वानुमान के मुताबिक ही सदन में जिलों को लेकर भारी हंगामा गया. इसके कारण डेढ़ घंटे तक सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. उसके बाद...और पढ़ें
![जिलों को लेकर सदन में हंगामा, अध्यक्ष ने दी चेतावनी- मैं दबाव में नहीं आऊंगा जिलों को लेकर सदन में हंगामा, अध्यक्ष ने दी चेतावनी- मैं दबाव में नहीं आऊंगा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Rajasthan-District-Politics-2025-02-d79f98e83653634ecfaa8540fcbe549b.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
विधानसभा में हंगामा होने के कारण सदन की कार्यवाही काफी बाधित हुई.
जयपुर. विधानसभा के बजट सत्र में आज जिलों को लेकर सदन में हंगामा हो गया. कांग्रेस विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यह देखकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने चेतावनी दी कि यह तानाशाही है. मैं दबाव में नहीं आऊंगा. उन्होंने कांग्रेस विधायकों को अपनी-अपनी सीटों पर जानें के लिए कहा लेकिन वे नहीं गए. बाद में कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया और वे बाहर चले गए. इससे पहले हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को डेढ़ घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा था.
गहलोत राज में बनाए गए जिलों को लेकर आज प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल में स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इसके लिए बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने व्यवस्था दी थी. उसी के तहत आज शून्यकाल में नीमकाथाना कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी और गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा ने अपनी बात रखी. उसके बाद सरकार की तरफ से जवाब आना था. संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने इस पर जवाब दिया. लेकिन विपक्ष उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ.
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भड़के
कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए अपनी सीटों से उठकर वेल में आ गए. इससे सदन की कार्यवाही बाधित हो गई. तब विधानसभा अध्यक्ष ने नारेबाजी कर रहे विधायकों को चेताया कि वे अपने-अपने स्थान पर जाएं. लेकिन अध्यक्ष की चेतावनी का उन पर कोई असर नहीं हुआ. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जिन दो विधायकों के मुद्दे उठाए थे उन पर संसदीय कार्य मंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने जिलों के मामले में सरकार से जवाब दिलवाने की मांग की.
सदन दुबारा जुड़ा तो भी हालात वे ही रहे
बाद में हंगामा बढ़ा तो अध्यक्ष ने डेढ़ घंटे के लिए सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया ताकि माहौल शांत हो सके. लेकिन उसके बाद भी हालात में कोई बदलाव नहीं हुआ. सदन के दुबारा जुड़ने पर कांग्रेस विधायकों ने फिर हो हल्ला शुरू कर दिया. इस बार उन्होंने मंत्री के जवाब पर असंतोष जाहिर करते हुए सदन का वॉक आउट कर दिया. जिलों के मुद्दे को लेकर एकबारगी सदन में तनाव की स्थिति बन गई थी. लेकिन अध्यक्ष ने तत्काल फैसला लेते हुए कार्यवाही को स्थगित कर दिया. इसके कारण सदन में जिलों पर चर्चा पूरी नहीं हो पाई.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 06, 2025, 15:23 IST