Last Updated:February 06, 2025, 15:23 IST
राजेश खन्ना इंडस्ट्री के वो दिग्गज अभिनेता थे, जिनकी फिल्में पर्दे से उतरने का नाम ही नहीं लेती थी. स्टारडम ऐसा कि लोग उनकी एक झलक पाने के लिए लाइन जान देने को तैयार थे. हर एक्ट्रेस का दिल उनके लिए धड़कता था. ल...और पढ़ें
!['सोचा था डिंपल कहेगी, सुनो ये अवार्ड आपके लिए', सरेआम राजेश खन्ना ने... 'सोचा था डिंपल कहेगी, सुनो ये अवार्ड आपके लिए', सरेआम राजेश खन्ना ने...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/rajesh-khanna-16-2025-02-c6c36b94786b4de6d71548665a8eedc4.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
राजेश खन्ना की एक झलक पाने को बेताब रहते थे फैंस
हाइलाइट्स
- राजेश खन्ना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
- डिंपल ने अवॉर्ड देते वक्त राजेश खन्ना के आंसू छिपाए.
- राजेश खन्ना ने स्टेज पर शायरी से दुख जाहिर किया.
नई दिल्ली. राजेश खन्ना का स्टारडम ऐसा था कि वह जहां पहुंचते थे. सारे कैमरे उनकी और ही मुड़ जाते थे. खासतौर पर लड़कियां तो उनकी ऐसी दीवानी थीं कि उनकी गाड़ी की धूल से मांग भर लिया करती थीं. एक्टिंग की दुनिया में आते ही उन्होंने तहलका मचा दिया था. राजेश खन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्टेज पर अपने आंसू छिपाते नजर आ रहे हैं.
राजेश खन्ना 70 के दशक वो सुपरस्टार थे जिन्हें मेकर्स अपनी फिल्मों में साइन करने के लिए लाइन में खड़े रहते थे. साल 1969 के बाद तो उन्होंने बैट-टू-बैक हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी थी. शर्मिला टैगोर, मुमताज और जीनत अमान संग तो उनकी जोड़ी जब-जब पर्दे पर आई धमाल मचा दिया था. फीमेल फैंस तो उन पर इस कदर जान छिड़का करती थीं कि उन्हें खून से खत लिखा करती थीं.
डिंपल ने जब दिया राजेश खन्ना को अवार्ड
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें ‘काका’ के फैंस उनके जमाने को याद कर इमोशनल होकर कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो स्टेज पर उनका नाम बुलाती है और उन्हें स्टेज पर आने को कहती हैं. राजेश खन्ना स्टेज पर अपना अवार्ड लेने पहुंचते हैं और देखते ही कि राजेश को यह अवार्ड उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया के हाथों दिलवाया जाता है. लेकिन राजेश खन्ना स्टेज पर अपना दुख लोगों से छिपा नहीं पाए.
मुझे लगा था तुम कहोगी अजी सुनते हो…
इस वीडियो में अवॉर्ड लेते ही राजेश खन्ना शायरी करते हुए एक्ट्रेस से कहते हैं, ‘मुझे लगा था कि डिंपल कहेगी, अजी सुनते हो यह अवार्ड है आपके लिए, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. मैं भगवान का बहुत-बहुत आभारी हूं’. इसके बाद राजेश खन्ना ने ऑडियंस को शेर सुनाते हुए कहा, ‘इज्जतें, शोहरतें, उल्फतें, चाहतें, सब कुछ इस दुनिया में रहता नहीं,…इज्जतें, शोहरतें, उल्फतें, चाहतें, सबकुछ इस दुनिया में रहता नहीं, आज मैं हूं जहां कल कोई और था, यह भी एक दौर है और वो भी एक दौर था’.
बता दें कि इस वायरल वीडियो में राजेश खन्ना अपने आंसू छिपाते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस वीडियो में उन्होंने दुख जाहिर कर दिया, जो उनके चहीते फैंस को साफ नजर आ रहा है. उनके कई फैंस इस पोस्ट पर इमोशनल होकर कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 15:23 IST
'सोचा था डिंपल कहेगी, सुनो ये अवार्ड आपके लिए', सरेआम राजेश खन्ना ने...