Last Updated:February 06, 2025, 13:00 IST
Premanand Ji Maharaj: वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज के पास हर दिन भक्तों का तांता लगा रहता है. एक युवक प्रेमानंद महाराज जी के पास पहुंचा और उसने अपने बारे में कुछ अजीब बातें बताई, जिसकी वजह से प्रेमानंद जी बोल...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- प्रेमानंद महाराज के पास हर दिन भक्तों का तांता लगा रहता है.
- युवक ने बताया कि वह 2 घंटे नहाता है.
- प्रेमानंद महाराज ने राधा नाम के जाप से ठीक होने की सलाह दी.
वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज के पास हर दिन भक्तों का तांता लगा रहता है. जिसके मन में जो उलझन होती है, वो सवाल करके उसका हल जानना चाहता है. प्रेमानंद महाराज भी उसे अपने वचनों से संतुष्ट करने की कोशिश करते हैं और उसके लिए उपाय भी बताते हैं. इसी क्रम में एक युवक प्रेमानंद महाराज जी के पास पहुंचा और उसने अपने बारे में कुछ अजीब बातें बताई, जिसकी वजह से प्रेमानंद जी बोल उठे कि आप धन्य हैं. आइए जानते हैं प्रेमानंद महाराज और उस युवक के बीच क्या बातचीत हुई.
‘अंडा तो वेज होता है महाराज जी’
प्रेमानंद महाराज के पास आए युवक ने बताया कि कोरोना के बाद वह हॉस्टल चला गया था. वहां पर उसे कुछ गलत लत लग गई थी. वहां अंडा आदि खाए थे. अंडा तो टेक्निकली वेज होता है यानि शाकाहारी में आता है अंडा. युवक की इस बात पर प्रेमानंद महाराज मुस्कुराने लगे. उनके मुख से वाह-वाह निकल पड़ा.
उन्होंने कहा कि आप धन्य हैं. कभी भगवान को भोग लगा है अंडे का. इस पर युवक ने कहा कि नहीं महाराज. इस पर प्रेमानंद जी ने उससे सवाल किया कि फिर अंडा कैसे शाकाहारी हुआ? फिर युवक ने कहा कि डॉक्टर बताते हैं कि अंडा शाकाहारी है. इस पर महाराज ने कहा कि ये गलत है.
‘2 घंटे नहाता हूं, साबुन की एक टिक्की खत्म कर देता हूं’
युवक ने बताया कि कोरोना के बाद से हमेशा मन में डर रहता है कि हर जगह वायरस है. मेरे मन से डर नहीं जाता है. घर से बाहर निकलता हूं तो 2 घंटे नहाता हूं, एक बार में एक साबुन की टिक्की खत्म कर देता हूं. दिनभर में 200 से 300 बार हाथ धोता हूं. मन में हमेशा डर बना रहता है कि कुछ हो जाएगा, मैं हाथ नहीं साफ करूंगा तो कुछ गलत हो जाएगा.
इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि बच्चा! सत्संग सुनो, रोटी और दाल खाओ. राधा राधा नाम का जप करो, सब ठीक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आज मेरे पर विश्वास करके छोड़ दो, फिर कुछ हो जाए तो बताना.
वहां पर बैठे एक डॉक्टर ने बताया कि यह कुछ नहीं, एक मानसिक बीमारी है. उन्होंने बताया कि अंडा कोई शाकाहारी नहीं है.
उसी बीच प्रेमानंद जी महाराज ने युवक से कहा कि उनके पास सबसे सही दवा है राधा, राधा. यदि राधा नाम के जाप से ठीक न हो जाएं तो फिर मुझे बताएं.
आपको बता दें कि प्रेमानंद महाराज राधारानी के भक्त हैं. वे सभी लोगों से नाम जप की महिमा के बारे में बताते हैं. वे कहते हैं कि राधा नाम का जप करने से लगभग हर प्रकार की समस्या का समाधान हो जाएगा. राम नाम जप से बड़ा कुछ भी नहीं है. पहले भी नाम जप की महत्ता को बताते हुए साधु-संतों ने कहा है कि राम से बड़ा उनका नाम है.
First Published :
February 06, 2025, 13:00 IST