Last Updated:February 06, 2025, 15:55 IST
गांव में डेयरी बिजनेस शुरू कर 2 भैंसों से 60,000 रुपये महीना कमा सकते हैं. शुरुआती खर्च 1.5-2 लाख रुपये होगा. दूध बेचकर 50,000 रुपये मासिक मुनाफा संभव है. भैंस की कीमत 70-90 हजार रुपये होती है और 15-18 लीटर दूध...और पढ़ें
![नौकरी छोड़कर गांव में शुरू करना है डेयरी का बिजनेस, तो कितने पैसे लगेंगे? नौकरी छोड़कर गांव में शुरू करना है डेयरी का बिजनेस, तो कितने पैसे लगेंगे?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/dairy-2025-02-af7eda6e45c3d9d406b19a155163b4ff.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
डेयरी बिजनेस में पैसा कम मुनाफा ज्यादा.
हाइलाइट्स
- गांव में डेयरी बिजनेस से 60,000 रुपये महीना कमा सकते हैं.
- शुरुआती खर्च 1.5-2 लाख रुपये होगा.
- 2 भैंसों से 50,000 रुपये मासिक मुनाफा संभव.
नई दिल्ली. क्या आप भी शहर में अपनी कम पैसों वाली नौकरी से तंग आ चुके हैं? क्या आप गांव जाकर वहां खुद का कुछ काम शुरू करना चाहते हैं? अगर आपके पास गांव में थोड़ी भी जमीन है तो आप डेयरी बिजनेस शुरू कर के न सिर्फ जीवन-बसर कर सकते हैं बल्कि ऐश की जिंदगी जी सकते हैं. आज यहां हम आपको गांव में डेयरी सेटअप करने का पूरा बिजनेस प्लान बताएंगे.
गांव में डेयरी बिजनेस सेटअप करने के लिए आपको सबसे पहले जमीन की जरूरत होगी जहां आप एक फार्म तैयार कर सकें. शुरुआत में ज्यादा बड़ी जमीन न हो तो भी चलेगा. लेकिन इतनी जगह जरूर हो जहां 2-3 भैंस या फिर गाय आराम से रह सकें.
कितना आएगा खर्च
जमीन आपकी होगी तो ये एक बड़ा खर्च पहले ही कट गया. इसके बाद आया पशु खरीदने का खर्च. भैंस-गाय की कीमत वैसे तो हर जिले व राज्य में अलग-अलग होती होगी लेकिन फिर भी हम यहां आपको एक मोटे तौर पर उसका अनुमान दे रहे हैं. इंडिया मार्ट पर दिल्ली के आसपास भैंसों की कीमत 70-90 हजार रुपये के बीच में है. ये भैंस आपको हर दिन का 15-18 लीटर तक दूध दे सकती है. इसी तरह और अधिक दूध देने वाली भैंस इससे भी महंगी हो सकती है. लेकिन हम 80,000 तक एक भैंस की कीमत मान लेते हैं. आप ऐसी ही 2 भैंसे ले लें. आपको 1.50 लाख रुपये तक में यह सौदा मिल जाएगा.
भैंसों को खिलाने-पिलाने पर भी आपको खर्च करना होगा. तो पशु आहार आपको 1200-1500 रुपये तक का मिल जाएगा. इसके साथ आप पशु को खेत से लाया हुआ चारा वगैरह भी दे सकते हैं जिसके लिए आपको अलग से कोई पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है. अगर खिलाने-पिलाने के कुछ अन्य खर्च जोड़ लिए जाएं तो आपको 2 भैंसों के खाने पर महीने का 5-6 हजार रुपये खर्च करना होगा.
कमाई का फंडा
2 भैंसों वाला डेयरी बिजनेस सेटअप करने के लिए आपको पहली बार में मोटे तौर पर 1.5 से 2 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. लेकिन इससे कमाई कितनी होगी और आपको मुनाफा कितना मिलेगा? मुनाफा इस बात पर निर्भर करेगा कि आपके इलाके में दूध का रेट क्या है. आप अगर किसी को-ऑपरेटिव कंपनी से जुड़ जाते हैं तो आपको नियमित आय मिलती रहेगी और आपको बार-बार ग्राहक ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी. भैंस का दूध आप 65-70 रुपये लीटर बेच सकते हैं. दोनों भैंसें मिलकर 30 लीटर दूध देंगी. 1 लीटर दूध 65 रुपये का जाएगा. इस तरह आपकी 1 दिन की कमाई 1950 रुपये होगी. महीने भर में इस तरह आप आराम से 60,000 रुपये कमा लेंगे. अगर 10,000 रुपये आपका खर्च भी मान लें तो भी मासिक प्रॉफिट 50,000 रुपये होगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 15:55 IST