Last Updated:February 06, 2025, 13:00 IST
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की दुकान पर वेलेंटाइन डे का कार्ड लेने पहुंचती है. वो दुकानदार से कहती है कि कोई ऐसा कार्ड दो, जिस पर लिखा हो- तुम्ही मेरा पहला और आखिरी प्यार हो. इसके बाद वो ऐसी ...और पढ़ें
वेलेंटाइन डे नजदीक आ रहा है. प्यार में डूबे प्रेमी-प्रेमिका इसे यादगार बनाने के लिए अलग-अलग प्लानिंग में जुट जाते हैं. कोई अपनी गर्लफ्रेंड को मूवी डेट पर ले जाता है, तो कोई मॉल में खरीदारी करता है. कुछ लोग बर्फीली वादियों का आनंद उठाने के लिए दूसरे शहरों में भी जाते हैं. वहीं, कुछ लोग ग्रीटिंग कार्ड देकर एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की अपने प्रेमी के लिए वेलेंटाइन डे का कार्ड लेने पहुंचती है. वो दुकानदार से पूछती है कि क्या उसके पास कोई ऐसा कार्ड है, जिस पर लिखा हो- तुम्ही मेरा पहला और आखिरी प्यार हो?
लड़की की बातों को सुनकर दुकानदार उस कार्ड को निकालने चल देता है. इस बीच लड़की अपने अंगुलियों पर कुछ गिनती करती है. इसके बाद जो वो कहती है, उसे सुनकर दुकानदार बौरा गया होगा. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर लड़की ने ऐसा क्या कह दिया, जो दुकानदार कंफ्यूज हो गया? ऐसे में आपको वीडियो देखना होगा. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की दुकानदार से कहती है कि भैया, क्या आपके पास वेलेंटाइन डे का कार्ड है, जिस पर लिखा हो कि तुम्ही मेरा पहला और तुम्ही मेरा आखिरी प्यार हो? दुकानदार लड़की की बातों को सुनकर कार्ड निकालने जाता है. इस बीच लड़की अपने हाथों पर गिनती करती है और दुकानदार से कहती है कि ऐसे 17 कार्ड दे दो. लड़की की बातों को सुनकर दुकानदार एक पल के लिए हतप्रभ रह जाता है, मानो वो बौरा गया.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अंजलि गौतम ने शेयर किया है, जिसका कैप्शन है, ‘अच्छा हुआ मैं सिंगल हूं.’ हालांकि, वीडियो में खुद अंजलि नजर आ रही हैं. ऐसे में इसे उन्होंने मनोरंजन के उदेश्य से बनाया है. लेकिन अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. हजारों लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए निधि जुनेजा ने लिखा है कि क्या पूरे क्लास के लड़कों को ये कार्ड बांटने हैं? वीके मंड्याल ने लिखा है कि 17 क्यों लिया, 18 ले लेती. एक दुकानदार को भी दे देती. वहीं, रेक्सोना देवी ने कमेंट करते हुए लिखा है कि आप भी पूरे मोहल्ले वालों की पहला और आखिरी प्यार हो.
First Published :
February 06, 2025, 13:00 IST
वेलेंटाइन डे का कार्ड लेने पहुंची लड़की, कह दी ऐसी बात, सुनकर बौराया दुकानदार!