Last Updated:February 07, 2025, 07:06 IST
Patna-Puri-Patna Weekly Express Train Update: रेलवे के द्वारा पटना-पुरी-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस के चलाने की समय सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. रेलवे ने रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए इस ...और पढ़ें
रेलवे के द्वारा चलाई जाती रहेगी यह स्पेशल ट्रेन
हाइलाइट्स
- पटना-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 मार्च तक चलेगी.
- ट्रेन संख्या 03230 हर गुरुवार को पटना से चलेगी.
- ट्रेन संख्या 03229 हर शुक्रवार को पुरी से चलेगी.
जमुई:- हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेल लाइन के किउल-जसीडीह रेलखंड की यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप बिहार से भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी या उड़ीसा जाने की सोच रहे हैं, तो रेलवे के द्वारा आपको एक अच्छी सौगात दी गई है. दरअसल रेलवे ने इस रूट पर एक स्पेशल ट्रेन के परिचालन की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया है. जिसका फायदा इस रूट पर यात्रा करने वाली रेल यात्रियों को मिलेगा. अगर आप उड़ीसा जाने की सोच रहे हैं, तब आप इस ट्रेन से ना सिर्फ यात्रा कर सकते हैं, बल्कि आप इसमें कन्फर्म टिकट के जरिए अपनी यात्रा को जारी भी रख सकते हैं. अब इस ट्रेन के परिचालन समय सीमा को मार्च महीने के आखिर तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में रेलवे के द्वारा लोगों को एक अच्छी सौगात दी गई है.
इस ट्रेन को चलाने की बढ़ाई गई समय सीमा
दरअसल, रेलवे के द्वारा पटना-पुरी-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस के परिचालन को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. रेलवे ने रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए इस ट्रेन के परिचालन अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है. आसनसोल रेल मंडल के सूचना पदाधिकारी विप्लव बाउरी ने बताया, कि रेलवे के द्वारा ट्रेन संख्या 03230 पटना-पुरी एक्सप्रेस तथा 03229 पुरी-पटना एक्सप्रेस के परिचालन अवधि को 28 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है. पहले यह ट्रेन फरवरी तक ही चलाई जाने थी. लेकिन अब यह ट्रेन 28 मार्च तक चलाई जाएगी. ट्रेन संख्या 03230 पटना-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन 27 मार्च तक किया जाएगा. यह ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी. तो वहीं ट्रेन संख्या 03229 पुरी-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 28 मार्च तक किया जाएगा और यह ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी.
यहां चेक करिए ट्रेन की पूरी टाइमिंग
सूचना पदाधिकारी विप्लव बाउरी ने आगे बताया, कि ट्रेन संख्या 03229 पुरी-पटना एक्सप्रेस पुरी से दोपहर बाद 2:55 बजे खुलेगी. यह ट्रेन खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, भद्रक, बालेश्वर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल होते हुए पटना तक जाएगी. जबकि ट्रेन संख्या 03230 पटना-पुरी एक्सप्रेस सुबह 8:45 बजे पटना से खुलेगी. यह ट्रेन बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, भुवनेश्वर के रास्ते पुरी तक जाएगी. इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी, और वातानुकूलित श्रेणी के कोच होंगे. अगर आप भी उड़ीसा जाने वाले हैं तब आने वाले दिनों में भी आप ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं.
First Published :
February 07, 2025, 07:06 IST