Last Updated:January 11, 2025, 22:45 IST
Ranchi Latest News: झारखंड के रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां अब चोर सूट-बूट पहनकर चोरी कर रहे हैं. वहीं जब इन चोरों की जानकारी पुलिस को हुई तो उसके होश उड़ गए.
रांची. अगर कोई व्यक्ति शूट बूट में नजर आए तो ऐसा नहीं की वो सभी समाज का हिस्सा हो, हो सकता हो वो चोर हो क्योंकि अब चोर भी स्मार्ट हो गए है. ऐसी ही एक वारदात रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में सामने आई है, जहां चोर न सिर्फ शूट बूट में पहुंचे बल्कि कार भी साथ लेकर आए और करीब 30 लाख की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
राजधानी रांची में अब चोरी की वारदात को चोर काफी हाईटेक तरीके से अंजाम दे रहे हैं. चोर कार से चोरी करने पहुंच रहे हैं. दिनदहाड़े इस चोरी की वारदात से पुलिस प्रशासन सकते में है और चोरों का पता लगाने में जुटी हुई है. हालांकि अब तक इस मामले में पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है. दरअसल यशवंत सिंह जो कि सीसीएल के गांधी नगर इलाके में रहते है वो किसी काम से बाहर निकले थे, इसी दरम्यान उनकी पत्नी भी घर में ताला लगाकर पड़ोस में गई थी.
शाम 4 बजे ताजमहल घूम रहे थे चार युवक, चेहरा देख पास पहुंची पुलिस, सच जान अफसर के उड़े होश
घर से बाहर गए हुए दंपत्ति महज 45 मिनट बाद घर लौट आए, तब तक चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गए तब जाकर ये बात सामने आई कि चोर महज 6 मिनट के भीतर ही इस पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. मामले को लेकर अपार्टमेंट के गार्ड ने बताया कि कार से 3 लोग आए थे जिसमें से 2 ऊपर गए थे. सभी ब्लेजर और अच्छी पोशाक में थे. वहीं उसने गाड़ी साइड करने को भी कहा था. लेकिन वो ये नहीं समझ पाया कि ये चोर है.
बॉर्डर पर खड़े थे सेना के जवान, तभी दिखी महिला, फौजी ने पूछा- नाम क्या है? सुनते ही भागे अफसर
वहीं जब घर के मालिक रंजन उर्फ यशवंत सिंह पहुंचे और घर का ताला टूटा देखा तो हो हल्ला किया तब जाकर इसकी जानकारी मिल पाई. बात दें कि राजधानी में स्मार्ट चोरों के द्वारा की जाने वाली चोरी की अपने आप में पहली घटना है. वहीं जिस तरह से चोर आए और जिस तरह की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया उससे स्पष्ट है उन्हें कोई लोकल हैंडलर का भी पूरा सपोर्ट था और पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है.