/
/
/
रूस पर यूक्रेन का एक और अटैक, पहले अमेरिकी और अब ब्रिटिश मिसाइल से हमला... जेलेंस्की तो अब फायर हो गए
नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन जंग की आग अब और भड़कने लगी है. अमेरिकी मिसाइलों के यूज पर बाइडन से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद जेलेंस्की और फायर हो चुके हैं. यूक्रेन अब रूस पर ताबड़तोड़ अटैक कर रहा है. अमेरिकी लॉन्ग रेंज मिसाइलों से हमला करने के बाद अब यूक्रेन ने ब्रिटिश स्टॉर्म शैडो मिसाइल से रूस पर हमला किया है. जी हां, यूक्रेन ने लंबी दूरी वाली अमेरिकी मिसाइलें दागने के एक दिन बाद रूसी इलाकों में सैन्य ठिकानों पर ब्रिटिश ‘स्टॉर्म शैडो’ मिसाइलें दागीं. यूक्रेन के इस कदम से अब रूस और भड़केगा और पुतिन पलटवार जरूर करेंगे. रूस और यूक्रेन की जंग करीब 1000 दिनों से चली आ रही है.
जब से यह खबर आई है कि यूक्रेन के खिलाफ जंग में उत्तर कोरिया की सेना उतर आई है और मोर्चे पर तैनात है, तब से ही जेलेंस्की गरमाए हुए हैं. यही वजह है कि यूक्रेन अब रूस पर खतरनाक मिसाइलों से हमला कर रहा है. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उन्होंने यूक्रेन की सीमा से सटे कुर्स्क क्षेत्र में मिसाइलों के हमले की आवाज़ सुनी. उन्होंने कम से कम 14 बड़े धमाके सुने और दूर से काले धुएं को उठते देखा.
Tags: Joe Biden, Russia ukraine war, Ukraine war, Volodymyr Zelensky
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 08:23 IST