Last Updated:January 24, 2025, 11:30 IST
Mumbai New Traffic regularisation : मुंबई को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए महाराष्ट्र सरकार एक नई पॉलिसी पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा है कि वाहन खरीदने वालों को अब बिना पार्किंग के खरीदने की अनुमति ...और पढ़ें
नई दिल्ली. देश के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके मुंबई में ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने धांसू आइडिया निकाला है. राज्य सरकार एक नई नीति पर विचार कर रही है, जिसके तहत कार खरीदने से पहले संभावित खरीदारों के पास एक समर्पित पार्किंग स्थान होना आवश्यक होगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने CNBC-TV18 को बताया कि यह सरकार की मुंबई में ट्रैफिक जाम को कम करने की रणनीति का हिस्सा है.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमने शहर में कई सार्वजनिक पार्किंग सुविधाएं विकसित की हैं, जिन्हें अब एक समर्पित ऐप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है. इस नीति का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कार मालिकों के पास एक निर्धारित पार्किंग क्षेत्र हो, चाहे वह नगरपालिका निगम से खरीदकर हो या किराए पर लेकर, क्योंकि अनियंत्रित पार्किंग ट्रैफिक समस्या बढ़ाती है. इस नीति को जल्द ही लागू किया जा सकता है.’ इसके बाद प्रदेश में कार खरीदारों पर निगरानी भी रखी जा सकती है.
मुंबई सबसे सुरक्षित शहर
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष भले ही कानून और व्यवस्था को लेकर हमारी कितनी भी आलोचना करे, लेकिन देश में मुंबई सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है. हाल में हुई अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले की घटना को हम गंभीरता से लेते हैं. बावजूद इसके भारत के महानगरों की तुलना में मुंबई सबसे सुरक्षित शहर के रूप में उभरता है.
रियल एस्टेट का तेज विकास
मुख्यमंत्री ने बताया कि हमारे शहर में रियल एस्टेट का तेजी से विकास हो रहा है. नवी मुंबई और थर्ड मुंबई जैसे क्षेत्रों में उच्च रियल एस्टेट का विकास तेजी से हो रहा है. उन्होंने कहा कि बढ़ती रियल एस्टेट कीमतों के कारण बैंगलोर और हैदराबाद ने अपनी तेजी खो दी है, जिसके विपरीत मुंबई में महंगा होने के बावजूद तेजी से परियोजनाएं विकसित हो रही हैं. आईटी क्षेत्र के लिए रियल एस्टेट की एक मूल्य सीमा है, जिसके परे कंपनियां नहीं जा सकतीं. मुंबई में रियल एस्टेट बहुत महंगा है और यह हमारे निरंतर विकास को दर्शाता है.
सड़कों और फ्लाईओवर का तेजी से निर्माण
फडणवीस के अनुसार, ट्रैफिक की स्थिति में सुधार हो रहा है. अटल सेतु के माध्यम से मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ने के बाद, नरीमन पॉइंट से नवी मुंबई तक की यात्रा का समय केवल 30 मिनट रह गया है. नवी मुंबई और रायगढ़ जिलों के बीच ‘थर्ड मुंबई’ विकसित करने की योजना है. यह वर्तमान मुंबई से तीन गुना बड़ा होगा और शहर की डेटा सेंटर क्षमता का 60% समायोजित करने के लिए डिजाइन किया गया है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 24, 2025, 11:30 IST