Last Updated:January 11, 2025, 19:27 IST
Araria News : बिहार के अररिया जिले में युवा का रुचि अब तेजी से मुर्गी पालन कर रहे हैं. मुर्गी पालन से अच्छा खासा फायदा भी हो रहा है. आशीष कुमार झा ने लोकल 18 से जानकारी देते हुए बताया कि वह बीते 6 वर्षों...और पढ़ें
अररिया : अररिया जिले के युवा आशीष कुमार ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि पूर्णिया से मुर्गी मंगवाते हैं और इसका पालन करते हुए उन्होंने बताया कि 5-6 सालों से इस बिज़नेस को कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 05 मुर्गी फार्म हाउस हैं, लोकल सभी दुकानदार उनके फार्म हाउस से मुर्गी खरीदते हैं.
मुर्गी पालन कर आजकल लोग खूब कमाई कर सकते हैं. 365 दिनों के अंदर ही आप मुर्गी पालन से हजारों नहीं बल्कि लाखों का मुनाफा पा सकते हैं. बिहार के अररिया जिले में युवा का रुचि अब तेजी से मुर्गी पालन कर रहे हैं. मुर्गी पालन से अच्छा खासा फायदा भी हो रहा है. आशीष कुमार झा ने लोकल 18 से जानकारी देते हुए बताया कि वह बीते 6 वर्षों से लगातार मुर्गी पालन कर रहे हैं. 1 साल में मुर्गी पालन से 12-15 लाख रुपए तक की कमाई करते हैं.
मुर्गी पालन के लिए चाहिए इतनी जगह
ग्रामीण इलाकों में पोल्ट्री फार्मिंग एक बेहतरीन व्यवसाय है. मौजूदा समय में पोल्ट्री फार्मिंग आमदनी का सबसे बेहतर विकल्प के तौर पर उभर कर सामने आया है. मुर्गी पालन से बड़ी संख्या में किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं. मुर्गी पालन शुरू करने के लिए आपको 150 से 200 फीट क्षेत्रफल वाली खुली और सुरक्षित जगह की आवश्यकता होगी ताकि मुर्गियों को पर्याप्त हवा और स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा मिल सके.
365 दिन में होगी लाखों की कमाई
अररिया जिले के युवा आशीष कुमार झा ने लोकल 18 से जानकारी देते हुए बताया कि इस समय वह 4000 मुर्गी पालन कर रहे हैं. मुर्गी पालन करने में दो फायदे हो रहे हैं. मुर्गी मार्केट में बिक जाती है और अंडा भी बाजार में आसानी से सर्दियों के मौसम में बिक जा रहा है. उससे भी पैसे कमाए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मुर्गी को भी बिक्री कर पैसे कमाए जा रहे हैं. इस व्यवसाय से मात्र एक सालों में ही 12-15 , लाख रुपए तक की कमाई की जा सकती है.
उन्होंने बताया कि पूर्णिया से एक बार में 2-4 हजार मुर्गी मंगवाते हैं और यहां के दुकानदार को सप्लाई करते हैं उन्होंने बताया कि किलों के भाव से प्रति किलो 110 रूपया प्रति किलो से मुर्गी बेचते हैं उन्होंने बताया कि स्थानीय व्यापारी दुकानदार सब हमसे यहां आकर मुर्गी खरीदते हैं उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में मुर्गी के लाइन की व्यवस्था करते हैं.