Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:February 05, 2025, 07:17 IST
Women U19 T20 World Cup: भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने T-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया है. वहीं, इस जीत में 19 वर्षीय प्रतिभाशाली गेंदबाज परूनिका सिसोदिया ने अहम भ...और पढ़ें
पिता भी थे क्रिकेटर बेटी भी बनी क्रिकेटर, बेटी ने भारत को दिलवाया वर्ल्ड कप
हाइलाइट्स
- भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने T-20 विश्व कप जीता.
- परूनिका सिसोदिया ने टूर्नामेंट में 10 विकेट लिए.
- परूनिका के पिता ने यूपी को दो बार विजय कप जिताया.
दिल्ली: भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने 2 दिन पहले ही T-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया है. वहीं, इस जीत में 19 वर्षीय प्रतिभाशाली गेंदबाज परूनिका सिसोदिया ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 6 मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट हासिल किए हैं.
जहां फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट झटककर दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी थी. लोकल 18 से बात करते हुए परूनिका ने कहा की दो साल पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें अंडर-19 विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली थी, जिससे वह बेहद निराश हो गई थीं, लेकिन उसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत करके इस बार टीम में जगह बनाई और भारत को वर्ल्ड कप जिताया है.
पिता ने UP को दो बार जीताया था कप
परूनिका ने बताया कि वह पहले प्रोफेशनली टेनिस खेलती थी. लेकिन उसके बाद उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया क्योंकि उनके पिता सुधीर सिसोदिया भी पहले क्रिकेट खेलते थे. उन्हीं के अंडर उन्होंने पहले प्रेक्टिस करना शुरू की थी. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता ने यूपी टीम की कप्तानी भी की है और उन्हीं के पिता के अंडर विजय कप में 2 बार जीत हासिल कर चुकी हैं.
मिताली, राधा, डेनियल विटोरी और विराट कोहली
पारुनिका ने बताया कि वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मिताली राज और राधा यादव को काफी फॉलो करती हैं. वह उनकी काफी बड़ी फैन भी हैं. वहीं, इसी के साथ उनका यह भी कहना था कि वह न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डेनियल विटोरी को भी काफी ज्यादा पसंद करती हैं. उनकी बॉलिंग स्टाइल को ही देखते हुए उन्होंने अपनी बॉलिंग में कई सुधार भी लाए हैं. वहीं, अंत में उन्होंने यह भी कहा कि इंडियन क्रिकेट टीम में वह विराट कोहली को फॉलो करती हैं. क्योंकि वह उनकी बहुत बड़ी फैन हैं.
First Published :
February 05, 2025, 07:17 IST