नागपुर: जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां अपनी मां को पिता से पिटता हुए देख बेटे ने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद पिता के शव को मां के साथ मिलकर ठिकाने लगाने का प्रयास करने लगा। शव भारी होने के कारण जब दोनों उसे नहीं उठा सके, तो बेटे ने अपने एक दोस्त को बुलाया। उसके दोस्त ने सलाह दी कि तू भी जेल जायेगा और वो भी जेल जाएगा, इससे अच्छा है कि आत्मसमर्पण कर दे। दोस्त की बात मानकर हत्यारे बेटे ने थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि मां को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शराब पीकर मारपीट करता था शख्स
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शराब पीकर गाली-गलौज और मारपीट करने से त्रस्त पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। हाथापाई में जख्मी होने के बाद बेटे ने पिता का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना नागपुर के हुड़केश्वर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मृतक मुकेश की पत्नी उर्मिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नाबालिग बेटे को हिरासत में ले लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक शराब के नशे में रहता था और आए दिन पत्नी और बेटे के साथ गाली-गलौज और मारपीट करता था। आरोपी नाबालिग की उम्र 17 साल है और वह दसवीं कक्षा में पढ़ रहा है।
तुरंत खाना नहीं देने पर की मारपीट
बताया जा रहा है कि हत्या की रात मृतक ने अपनी पत्नी से तुरंत भोजन देने के लिए कहा। इसपर पत्नी ने कहा कि अभी भोजन बन रहा है। इसी बात को लेकर पति ने गली-गलौज शुरू कर दी। आरोपी बेटे ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान बेटे ने गला घोंटकर पिता की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद मां-बेटे ने शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। उन्होंने सोचा कि शव को किसी नाले या नदी में फेंक देंगे। पत्नी ने फिनायल से खून के धब्बे साफ किए। इसके बाद दोनों ने शव को एक बोरे में डाल दिया।
दोस्त को घर बुलाकर मांगी मदद
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने दोस्त से मदद मांगी और उसे घर पर बुलाया। आरोपी ने अपने दोस्त को मामले के बारे में बताया। इसपर दोस्त ने कहा यह जोखिम भरा काम है, फंस जायेगा। उसने पुलिस के पास जाने की सलाह दी। दोस्त ने कहा कि वह खुद फंसेगा और उसे भी फंसाएगा, इसलिए पुलिस में जाकर आत्मसमर्पण कर दे। इसके बाद जिस दोस्त को उसने शव ठिकाने पर ले जाने के लिए बुलाया था, वह दोस्त उसको पुलिस थाने लेकर गया। वहां पर उसने सभी बातें पुलिसकर्मियों को बताई। पुलिस को बात पर भरोसा नहीं हुए, लेकिन जब घर पर जाकर पुलिस ने देखा तो बोरे में रखा हुआ शव मिला।
यह भी पढ़ें-
'ये दुनिया एक नहीं होने देगी... मैं मरने जा रहा हूं', Video बनाकर शख्स ने कर लिया सुसाइड
'बाइक, बैग और पर्स' सड़क किनारे रखकर कानपुर निकल गया शख्स, पुलिस ने खोज कर किया गिरफ्तार; जानें वजह