नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विदेश दौरे पर हैं. पीएम मोदी को इस दौरे पर गयाना, बारबाडोस और डोमिनिका ने अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया, जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हीं देशों के क्रिकेटर भारत में आकर तबाही मचाते रहे हैं. एक वक्त था जब इन देशों का एक-एक क्रिकेटर जैसे पूरी टीम हुआ करता था. क्लाइव लॉयड, गैरी सोबर्स, रोहन कन्हाई, कार्ल हूपर, शिवनारायण चंद्रपाल, से लेकर शिमरन हेटमायर और शे होप… लंबी लिस्ट में मैच विनर्स की भरमार है. रोहन कन्हाई के प्रशंसक सुनील गावस्कर ने अपने बेटे का नाम तक रखा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में ब्राजील में जी20 समिट की बैठक के लिए पहुंचे थे. मोदी इसके बाद 3 कैरेबियन देशों की यात्रा पर पर पहुंचे. वे सबसे पहले डोमिनका पहुंचे. डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने पीएम कोदी को अपने देश के सबसे बड़े सम्मान ‘द डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया है. गयाना और बारबाडोस भी भारतीय प्रधानमंत्री को अपना सर्वोच्च सम्मान देने का ऐलान कर चुके हैं. यह 56 साल में पहला मौका है जब कोई प्रधानमंत्री गयाना पहुंचा है. इससे पहले 1968 में इंदिरा गांधी ने बतौर प्रधानमंत्री गयाना का दौरा किया था.
भारतीय प्रधानमंत्री भले ही लंबे समय बाद कैरेबियन देशों की यात्रा पर हों, लेकिन क्रिकेट में हमारे संबंध बहुत गहरे हैं. गयाना, बारबाडोस और गयाना दौरे पर गए. ये तीनों ही देश क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए खेलते रहे हैं. 1980-90 के दशक में जब पूरे क्रिकेट वर्ल्ड पर वेस्टइंडीज की बादशाहत कायम थी, तब उसके कप्तान गयाना के क्लाइव लॉयड ही थे. क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने भारत को 1983 के दौरे में 5-0 से हराया था. उसने यह क्लीन स्वीप वर्ल्ड कप 1983 के 4 महीने बाद किया था. यह भी दिलचस्प है कि भारत ने कपिल देव की कप्तानी में क्लाइव लॉयड की टीम को ही हराकर 1983 में विश्व कप जीता था. वेस्टइंडीज ने 1988-89 में भी भारत में आकर क्लीन स्वीप किया था.
गयाना के प्रमुख क्रिकेटर
गयाना के 7 क्रिकेटर वेस्टइंडीज के कप्तान रह चुके हैं. इनमें दो वर्ल्ड कप जिताने वाले क्लाइव लायड भी शामिल हैं. वेस्टइंडीज के लिए खेलने वाले गयाना के प्रमुख क्रिकेटरों में रोहन कन्हाई, एलविन कालीचरण, शिवनारायण चंद्रपाल, कार्ल हूपर, रामनरेश सरवन, शिमरन हेटमायर शामिल हैं.
बारबाडोस के प्रमुख क्रिकेटर
बारबाडोस के 9 क्रिकेटर वेस्टइंडीज के कप्तान रह चुके हैं. इनमें महान ऑलराउंडर गैरी सोबर्स शामिल हैं. दुनिया की सबसे बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी में शुमार गॉर्डन ग्रीनिज, डेसमंड हेंस भी बारबाडोस के ही हैं. वेस्टइंडीज के लिए खेलने वाले बारबाडोस के प्रमुख क्रिकेटरों में जोएल गार्नर, मैलकम मार्शल, जेसन होल्डर, केमार रोच और शे होप शामिल हैं. डोमिनिका के कई क्रिकेटर भी वेस्टइंडीज के लिए खेलते रहे हैं. एलिक एथनेज मौजूदा वेस्टइंडीज टीम के नियमित सदस्य हैं.
Tags: Garry Sobers, Narendra modi, PM Modi, West indies
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 09:17 IST