Last Updated:January 26, 2025, 13:12 IST
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में खेली गई नाबाद 72 रन की पारी को ‘परिपक्व और स्मार्ट’ करार देते हुए कहा कि इस पारी ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया.
नई दिल्ली. इंग्लैंड के ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स ने भारत के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज तिलक वर्मा की दूसरे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में खेली गई नाबाद 72 रन की पारी को ‘परिपक्व और स्मार्ट’ करार देते हुए कहा कि इस पारी ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया. तिलक के अर्धशतक की मदद से भारत ने शनिवार को चेपॉक में 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी.
कार्स ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हमने अच्छा स्कोर बनाया था. हमने उनकी पारी के दौरान निरंतर अंतराल में विकेट लिए थे लेकिन पूरा श्रेय तिलक को जाता है. उन्होंने बेहद परिपक्व और स्मार्ट पारी खेली और आखिर में अंतर पैदा करने में सफल रहे.’’
कार्स ने कहा, ‘‘ जोफ्रा ने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी. मुझे लगता है कि उन्होंने आज रात भी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया. मुझे सटीक नंबर पता नहीं लेकिन विकेटकीपर के सिर के ऊपर से काफी शॉट लगाए गए.’’
कार्स ने अपने ऑलराउंड खेल का शानदार नमूना पेश किया और तीन विकेट लेने के अलावा 17 गेंद पर 31 रन भी बनाए. उन्होंने अपने साथी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का बचाव किया, भले ही उन्होंने चार ओवर में 60 रन दिए. तिलक ने आर्चर पर चार छक्के लगाए. इंग्लैंड की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में आक्रामकता अभी तक कामयाब नहीं रही है लेकिन कार्स ने कहा कि उनकी टीम अपनी रणनीति पर अडिग रहेगी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 26, 2025, 13:12 IST