Last Updated:January 26, 2025, 13:18 IST
चेन्नई रेलवे स्टेशन पर GRP को 19 वर्षीय मानसिक रोगी युवक मिला, जो 4 महीने पहले घर से भाग गया था. पुलिस ने उसकी पहचान राजकुमार के रूप में की और परिवार को सूचित किया. परिवार 5 महीने बाद मिलकर खुश है.
हाइलाइट्स
- चेन्नई रेलवे स्टेशन पर मिला था युवक.
- युवक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई.
- युवक सप्ताह भर से स्टेशन पर ही था.
नई दिल्ली. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को एक लड़का मिला. यह युवक 19 साल का था. चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर यह यह युवक पिछले कई दिनों से पुलिस को नजर आ रहा था. वो लगातार अजीब-अजीब सी हरकतें कर रहा था, जिसके कारण रेलवे पुलिस का शक इस युवक पर गहराता चला गया. पुलिस टीम जांच के लिए इस शख्स के पास पहुंची. पुलिस को शक था कि कहीं यह लड़का किसी बड़ी वारदात को अंजाम ना दे दे. यह शख्स अन्य यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा भी पैदा कर सकता था.
जांच हुई तो पता चला कि यह शख्स तो मानसिक रोगी. वो चार महीने पहले अपना घर छोड़कर भाग गया था. इसके बाद से ही परिजन उसकी तलाश में लगे हैं. वो मूल रूप से तमिलनाडु के व्रेंगल जिले का रहने वाला हैं. अब पुलिस के सामने अगली बड़ी चुनौती थी कि इस युवक के घर का पता क्या है. उसने खुद घर के बारे में कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी. GRP का कहना है कि यह मानसिक रोगी युवक या तो जानबूझकर अपने घर का पता नहीं बता रहा था या फिर वो शायद अपना एड्रेस भूल गया था. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वो इन चार महीने में साउथ इंडिया के कई स्टेट में घूम चुका है.
GRP की मदद से परिवार से मिला शख्स
उधर, परिजनों ने भी बेटे की गुमशूदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. लंबे तहकीकात के बाद पुलिस ने इस युवक की पिक्चर से आसपास के प्रदेशों में गुमशुदा हुए लोगों के डाटा की तफ्तीश शुरू की. इसी कड़ी में पता चला कि वो तेलंगाना के व्रेंगल जिले का रहने वाला है. युवक की पहचान के राजकुमार के रूप में हुई. उसकी मां का नाम गोविंदामल्ला और भाई का नाम भास्कर है. GRP ने तुरंत परिवार वालों को युवक के बारे में जानकारी दी. वो बीते रविवार को चेन्नई पहुंचे. बिछड़े बेटे से पांच महीने बाद मिलकर यह परिवार बेहद खुश है.
Location :
Chennai,Tamil Nadu
First Published :
January 26, 2025, 13:18 IST