यूं तो स्कूल में बैचबेंचर्स का अलग ही जलवा होता है। लेकिन ये बैकबेंचर्स को-करिकुलर एक्टिविटिज़ से कोसों दूर भागते हैं। उन्हें ये सब एक तमाशा लगता है और उनका मानना है कि वे तमाशा देखने के लिए हैं ना कि करने के लिए। ऐसे में राजाओं वाली फीलिंग लिए ये बैकबेंचर्स खुद को ऐसे मौकों से दूर रखते हैं। अगर कोई अन्य छात्र स्कूल के को-करिकुलर एक्टिविटिज़ में भाग लेते हैं तो ये बैकबेंचर्स उन छात्रों को अच्छा-खासा ट्रोल करते हैं। लेकिन जब ऐसे ही एक बैकबेंचर को स्टेज पर स्पीच के लिए भेज दिया गया तब उसने अपने स्पीच की शुरुआत जिस तरह से की वह सुनकर स्कूल में मौजूद सभी लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। इस बैकबेंचर का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ऐसी स्पीच देने वाले को मिलेगी 21 तोपों की सलामी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्र को स्पीच देने के लिए स्टेज पर भेजा जाता है। जहां वह अपने स्पीच की शुरुआत बड़े ही शायराना अंदाज में करता है। स्पीच की शुरुआत में छात्र को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, "वैसे ना तो मैं नायक हूं और ना ही खलनायक हूं, ना ही कोई शायर ना मोशायर हूं। ना ही मैं किसी रणभूमि का विजेता और ना ही कायर हूं, ना ही किसी गाड़ी का धुरा और ना ही टायर हूं। ना ही कोई अभिनेता, ना खलनायक हूं और मैं ना कभी किसी के साम आया और ना किसी के लायक हूं। और तो और तीन आदमी मुझे जब जबरदस्ती खींच कर ले आएं इस मंच पर, तब मैं यहां आया हूं। सर्वप्रथम मैं प्रधानाध्यापक जी को अंधाधुंध प्रणाम करता हूं और इस आए हुए पब्लिक को मैं धुंआधार प्रणाम करता हूं और समस्त ये टीचर परिवार को मैं मूसलाधार प्रणाम करता हूं और इधर बैठे मेरे NCC बटालियन को चइला फाड़ प्रणाम करता हूं।"
स्पीच सुन लोग हंसते-हंसते हुए लोटपोट
छात्र के इस स्पीच की शुरुआत को सुनते ही स्कूल में मौजूद सभी लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए और उसके इस शायराना अंदाज के लिए तालियों की गड़गडाहट कर दी। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @zasim_boy नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 30 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 2 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- भाई ने क्या अंधाधुंध परफॉर्मेंस दिया है। दूसरे ने लिखा- बैकबेंचर्स का इज्जत रख लिया भाई ने। तीसरे ने लिखा- भाई का कॉन्फिडेंस लेवल गजब का है।
ये भी पढ़ें:
आंटी तो सही समय पर पकड़ी गई! वायरल फोटो देख लोग इस तरह ले रहे हैं मौज
चोर से सावधान होने के लिए शख्स ने बताया जुगाड़, मगर लोग कमेंट करके ले रहे हैं मजे