Last Updated:January 24, 2025, 11:33 IST
JEE Main 2025: जेईई मेन परीक्षा शुरू हो गई है. इसी बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक बड़ा फैसला लिया है. महाकुंभ 2025 के भव्य आयोजन को देखते हुए प्रयारगाज में जेईई मेन परीक्षा रद्द कर दी गई है. एनटीए ने 28, 29 और...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- प्रयागराज में जेईई मेन परीक्षा रद्द हुई.
- महाकुंभ के कारण परीक्षा वाराणसी में होगी.
- एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड करें.
नई दिल्ली (JEE Main 2025). जेईई मेन परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है. इसके लिए देश-विदेश में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. करीब 13 लाख स्टूडेंट्स ने जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. जेईई मेन परीक्षा 22 से 30 जनवरी 2025 के बीच आयोजित की जा रही है. इसी बीच एनटीए ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj News) में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक अहम नोटिस जारी किया है.
यूपी के प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ का भव्य आयोजन किया जा रहा है (Mahakumbh 2025). देश-विदेश से श्रद्धालु महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं. इसके चलते शहरवासियों को जाम व कई अन्य समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. इस स्थिति को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक बड़ा फैसला लिया है. एनटीए ने प्रयागराज में होने वाली जेईई मेन परीक्षा को रद्द कर दिया है. जेईई मेन 2025 परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
JEE Mains 2025: प्रयागराज के स्टूडेंट्स कहां देंगे जेईई मेन परीक्षा?
जेईई मेन परीक्षा 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को होगी. जिन स्टूडेंट्स को प्रयागराज जिले के किसी भी सेंटर पर परीक्षा देनी थी, यह खबर खासतौर पर उनके लिए है. दरअसल, एनटीए ने प्रयागराज को एग्जाम सेंटर लिस्ट से हटा दिया है. यह फैसला महाकुंभ 2025 आयोजन को देखते हुए लिया गया हो. प्रयागराज के स्टूडेंट्स अब वाराणसी में जेईई मेन परीक्षा देंगे. स्टूडेंट्स अपने जेईई एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर से जुड़ी डिटेल चेक कर सकते हैं.
JEE Main Exam Centre: रीशेड्यूल हुई इस सेंटर की परीक्षा
एनटीए ने बेंगलुरु के एक एग्जाम सेंटर के लिए जेईई परीक्षा को रीशेड्यूल किया है. एग्जाम सेंटर- ईटैलेंट, (TC Code- 40086), नंबर 3, बेलमार एस्टेट, नागासंद्रा मेन रोड, अमरावती लेआउट, नागारा बावी, पीन्या बेंगलुरु, कर्नाटक में परीक्षा के दौरान तकनीकी समस्या आने के चलते एग्जाम को पुर्ननिर्धारित कर दिया गया है. अब यह एग्जाम 28 और 29 जनवरी, 2025 को आयोजित किया जाएगा. इन डेट्स में होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी अलग से जारी किए जाएंगे.
JEE Main Admit Card 2025: जेईई मेन एडमिट कार्ड कहां से डाउनलोड करें?
जेईई मेन 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं. जेईई मेन 2025 परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स इसी वेबसाइट से जेईई एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जैसी डिटेल्स एंटर करनी होंगी. जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड के बिना किसी भी स्टूडेंट को परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 11:33 IST