Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 01, 2025, 08:05 IST
Sikar Aaj Ka Mausam:मौसम विभाग के अनुसार आगमी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इसका असर सीकर, चूरू और झुंझुनू में भी रह सकता है. इससे तापमान में फिर गिरावट दर्ज होगी.इससे किसानों की चिंता बढ़ेगी.
शेखावाटी में बढ़ने लगी सर्दी
शेखावाटी क्षेत्र के मौसम में बदलवा का दौर जारी है. कुछ दिन सर्दी से राहत मिलने के बाद अब फिर से सर्दी बढ़ने लगी है. सुबह और शाम को हाड़ कपा देने वाली सर्दी फिर से पड़ने लगी है. शुक्रवार को सीकर, चूरू और झुंझुनू जिलों का मौसम शुष्क रहा.
सीकर और चूरू में कोहरे का असर देखने को मिला. वहीं, सर्दी से फसलों में भी पीली पत्ती रोग भी बढ़ने लगा है. इसको लेकर कृषि विभाग ने बचाव की गाइडलाइन जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार आगमी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इसका असर सीकर, चूरू और झुंझुनू में भी रह सकता है. इससे तापमान में फिर गिरावट दर्ज होगी.इससे किसानों की चिंता बढ़ेगी.
ये रहा शेखावाटी का तापमान
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24.3 व न्यूनतम 6.5 डिग्री दर्ज किया गया. गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.5 व न्यूनतम माइनस 6.0 डिग्री था. इसके अलावा चूरू का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वही झुंझुनू का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने अनुसार शेखावाटी क्षेत्र में आगामी तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, अधिकत और न्यूनतम तापमान में भी एक दो डिग्री गिरने की संभावना. इसके अलावा राजस्थान के कुछ भागों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ 3 से 4 फरवरी के दौरान सक्रिय होने की संभावना है, इस दौरान पूर्वी एवं उत्तरी राजस्थान में कही कही मेघगर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है. आज की बात करें तो तीनों जिलों में आज सुबह और शाम को तेज सर्दी होगी लेकिन, धूप निकलने से थोड़ा आराम मिलेगा.
रात को सिंचाई नहीं करें किसान
अचानक न्यूनतम तापमान में आई गिरावट से फसलों पर असर पड़ सकता है. सर्दी से फसलों को नुकसान की आशंका है. कृषि विभाग के अनुसार किसान रात को सिंचाई नहीं करें. उन्नत किसान जवान सिंह दून ने बताया कि इस समय सरसों में दाना बनने की अवस्था है, ऐसी स्थिति में ज्यादा सर्दी से नुकसान हो रहा है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
February 01, 2025, 08:05 IST