अमिताभ बच्चन ने 'सात हिंदुस्तानी' से बॉलीवुड में कदम रखा था जो 1969 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन ने कई फ्लॉप फिल्में दीं और लगा कि अब उनका एक्टिंग करियर खत्म होने वाला है। तभी उन्हें 'जंजीर' ऑफर हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। इस फिल्म ने बिग बी को 'एंग्री यंगमैन' और सुपरस्टार बना दिया। अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। एक समय पर उनका स्टारडम फैंस के सिर चढ़कर बोलता था और हर बड़ा डायरेक्टर-प्रोड्यूसर उनके साथ काम करना चाहता था। 1990 में उनकी एक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो कहने को तो कल्ट क्लासिक थी, मगर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी ये फिल्म
हम बात कर रहे हैं 'अग्निपथ' की, जो बॉक्स ऑफिस फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था, लेकिन इसके बॉक्स ऑफिस आंकड़ों ने फिल्म के प्रोड्यूसर यश जौहर को निराश कर दिया था। यश जौहर को इस फिल्म से और अमिताभ बच्चन से बड़ी उम्मीदें थीं। फिल्म फ्लॉप होने पर वह बेहद दुखी हो गए थे। इसके बाद 2012 में यश जौहर के बेटे और बॉलीवुड के चर्चित डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ने दोबारा यही फिल्म बनाई और इतिहास रच दिया।
2012 में रिलीज हुई 'अग्निपथ' में ये स्टार आए नजर
2012 में आई 'अग्निपथ' में ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में दिखाई दिए थे। वहीं 'कांचा चीना' के निगेटिव रोल से संजय दत्त ने भी खूब तहलका मचाया था। फिल्म में कैटरीना कैफ का एक आइटम नंबर भी था 'चिकनी चमेली', जो आज भी हिट है। करण जौहर इस बात से काफी दुखी थे कि उनके पिता की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई। ऐसे में उन्होंने सालों बाद इसी कहानी और टाइटल पर दांव खेला और सफल रहे। 2012 में रिलीज हुई अग्निपथ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और खूब पसंद की गई।
2012 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
2012 में रिलीज हुई अग्निपथ पर करण जौहर ने 71 करोड़ लगाए थे और इसने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसी के साथ ये इस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। उस साल की नंबर वन फिल्म सलमान खान-कैटरीना कैफ स्टारर 'एक था टाइगर' थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे नंबर पर भी सलमान खान की ही 'दबंग 2' थी, जिसने 149 करोड़ कमाए थे और तीसरे नंबर पर थी अक्षय कुमार स्टारर 'राउडी राठौड़', जिसने 131 करोड़ का कलेक्शन किया था।