Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 01, 2025, 10:07 IST
Sirohi News : सिरोही में शराब के नशे में धुत्त पति और पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है. शराब पीने के बाद पत्नी ने जब चखने की डिमांड की तो पति ने मना कर दिया. इससे गुस्साई पत्नी ने सरे राह ही पति को दनाद...और पढ़ें
प्रतीक सोलंकी.
सिरोही. शराब पीना बुरी आदत है. लेकिन शराब से सरकार का खजाना भरता है. शराब अजीब चीज है. यह हर सुख और दुख में पी जाती है. खुशी हो तो शराब पीकर उसे एंजॉय किया जाता है. दुख होता है तो शराब को पीकर ‘दुख’ को भुलाया जाता है. शराब कई बार इंसान को दिलदार बना देती है. शराब पीकर कई बार इंसान बेहद तमीजदार बन जाता है. लेकिन बहुत सी बार वह हैवान बन जाता है. शराब का नशा कई रंग दिखाता है. यह हंसाता भी है और रुलाता भी है. शराब का नशा कई बार बड़ा बवाल भी करवा देता है. पत्नी के हाथों पति को पिटवा भी देता है. कुछ ऐसा ही हुआ है राजस्थान में.
सिरोही जिले में शराब के नशे का एक ऐसा नजारा सामने आया है कि उसे देखकर राहगीरों के पैर ठिठक गए. यह किस्सा राजस्थान के सिरोही शहर का है. यहां एक कपल ने पहले मिलकर शराब पार्टी की. फिर जब सुरूर चढ़ गया तो यह दंपति से सड़क पर आ गया. उस दौरान पत्नी नशे में इस कदर डूबी हुई थी कि वह सड़क पर ही बैठ गई. अचानक उसे चखना (नमकीन) खाने की तलब लगी. बस फिर क्या था उसने पति देव से इसकी डिमांड कर डाली.
पति ने मना किया तो पत्नी का पारा चढ़ गया
उसने पति से चखने के लिए पैसे मांगे. लेकिन पति देव भी नशे की पिनक में थे. लिहाजा पैसे देने से मना कर दिया. बस ही यही बात पत्नी को खटक गई. पहले उसने पति को बीच राह खूब खरीखोटी सुनाई. लेकिन उसे लगा कि उस पर कोई असर नहीं हो रहा है तो उसने आव देखा ना ताव और सड़क से उठकर किनारे बैठे पति को दे देना लप्पड़ दे मारे. सड़क पर पति और पत्नी के बीच हो रही थापा मुक्की को देखकर वहां से गुजर रहे लोगों के पांव ठिठक गए.
लोगों ने पति को पत्नी से छुड़वाया
लोगों ने वहां तमाशा देखना और उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. पहले तो उन्हें लगा कि कोई घरेलू कलह हो सकती है. लेकिन जल्द ही लोगों को पता चल गया कि दोनों शराब के नशे में डूबे हैं. बाद में कुछ शरीफ लोगों ने उनको अलग-अलग किया. करीब एक घंटे तक हंगामा करने के बाद दोनों एक घंटे और वहीं पर बैठे रहे. नशा उतरने पर दोनों वहां से चले गए.
Location :
Sirohi,Sirohi,Rajasthan
First Published :
February 01, 2025, 10:07 IST