Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 12:58 IST
Noida Car Fire: ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत होराइजन सोसाइटी में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. जहां पार्किंग में खड़ी BMW कार में आग लग गई. आग लगने के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई. हालांकि फायर...और पढ़ें
सड़क किनारे खड़ी BMW अचानक क्यों धू धू कर जलने लगी: वजह जान हैरान रह जाएंगे, यहा
ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत होराइजन सोसाइटी में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. यहां समिति के अंदर खड़ी एक BMW कार में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
धू-धूकर जल गई लक्जरी कार
यूपी के ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में यह घटना उस समय कि है जब कार पार्किंग में खड़ी हुई थी. वहीं, कार मालिक गाड़ी में मौजूद नहीं थे. वह अपने फ्लैट में थी. इसी दौरान कार के इंजन से धुआं निकलना शुरू हो गया. देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटे इतनी तेज थी कि आसपास हड़कंप मच गया.
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
समिति के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और फायर सिस्टम का उपयोग कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम 4 गाड़ियां के पर पहुंची. आग को बुझाने के लिए दमकल को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
पुलिस के मुताबिक सूचना मिलते ही उनकी टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंच गए थे. यह घटना सेक्टर-2 के सोसाइटी की है. आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 12:58 IST
फ्लैट में आराम फरमा रहा था मालिक, पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग, फिर...