Delhi Chunav 2025 Result News: दिल्ली चुनाव के नतीजे में मात्र 24 घंटे रह गए है. एग्जिट पोल में तो दिल्ली में भाजपा की सरकार आ रही है. हालांकि, सभी पार्टियां भाजपा ने भी एग्जिट पोल पर भरोसा न करने की बात कही है. जहा आप का दावा है कि उनकी पार्टी एक तिहाई यानी कि दिल्ली में 50 से अधिक सीट जीत कर सत्ता में वापसी कर रहे है, तो वहीं एग्जिट पोल में भाजपा बहुमत के जादुई आंकड़े से काफी आगे दिख रही है. कांग्रेस भी दिल्ली में सरकार बनाने का दावा कर ही है. चलिए जानते हैं दिल्ली में नतीजों से पहले क्या ल रहा है.
- News18Hindi
- | February 07, 2025, 08:30 IST
Delhi Chunav 2025 Result News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. एग्जिट पोल 5 फरवरी के मतदान के बाद ही आने लगे थे. टुडेज चाणक्य से लेकर एक्सिस माई इंडिया तक सभी के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी जीतती न आ रही है. टुडेज चाणक्य अपने सटीक भविष्यवाणी के लिए जाना जाता रहा है. 2015 के दिल्ली विधानभा चुनाव में इसने सटीक अनुमान लगाया था. इस बार टुडेज चाणक्य के अनुसार दिल्ली में भाजपा बहुमत के आकड़े से काफी आगे जाती दिख रही है, वहीं, इसके अनुसार आप को नुकसान होने का अनुमान लगाया है. बहरहाल जो भी दिल्ली चुनाव के नतीजे आने में मात्र 24 घंटे ही रह गए है. उसके साफ हो जाएगा कि दिल्ली मे सत्ता का दावेदार कौन होगा? भाजपा 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करेगी, या फिर कांग्रेस अपनी 10 साल की वनवास खत्म कर दिल्ली संभालेगी. हालांकि, अरविंद केजरीवाल की पार्टी और उनके नेता दिल्ली में हैट्रिक को लेकर काफी आश्वस्त दिख रहे हैं. जो भी हो, चलिए हम इस ब्लॉग के जरिए दिल्ली चुनाव से जुड़ी पल-पल की खबरों को जानते है.