Last Updated:January 22, 2025, 13:01 IST
How to unclog a blocked ablution head: बाथरूम का शावर सही तरीके से काम न करे, तो नहाने का मजा खराब हो जाता है. अगर शावर से पानी टपक-टपक कर आ रहा हो और प्रेशर भी कम हो गया हो, तो इसे ठीक करने के लिए शावर को उतारने...और पढ़ें
DIY instrumentality to cleanable ablution head: शावर का पानी टपक-टपक कर आ रहा है? प्रेशर इतना कम कि नहाने में मजा ही नहीं आ रहा? तो चलिए हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा ट्रिक, जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से इसे नया जैसा कर सकते हैं. न शावर उतारने की झंझट, न प्लंबर बुलाने का झंझट. बस एक पॉलीथिन और किचन में रखे दो-चार सामान की मदद से आपका शावर फिर से नया जैसा काम करने लगेगा. तो तैयार हो जाइए, क्योंकि ये आसान ट्रिक न सिर्फ आपका समय बचाएगी, बल्कि मेहनत भी. पानी का प्रेशर हाई करने के लिए जानें ये आसान तरीका.
शावर प्रेशर बढ़ाने के लिए करें ये काम–
एक कप सिरके में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं. यह मिश्रण गंदगी और कैल्शियम जमाव को हटाने में बहुत असरदार है. इस तैयार घोल को एक मजबूत पॉलीथिन में डालें. अगर आपके पास सिरका या बेकिंग सोडा नहीं है तो आप नींबू का रस और ईनो पाउडर घोलकर भी सॉल्यूशन बना सकते हैं.
शावर हेड के चारों ओर इस पॉलीथिन को बांध दें, जिससे शावर हेड पूरी तरह घोल में डूबा रहे. अब इसे 2-3 घंटे या पूरी रात के लिए ऐसे ही बंधा रहने दें. घोल शावर के अंदर जमा कैल्शियम और गंदगी को निकाल देगा. पॉलीथिन हटाकर शावर को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें. छेदों को टूथब्रश या सुई से हल्के से साफ कर लें.
इसे भी पढ़ें:घर पर ऐसे बनाएं इंस्टेंट स्किन ग्लोइंग उबटन, त्वचा दिखेगी चांदी-सी चमकीली, बच जाएगा पार्लर का खर्च
यह ट्रिक बिना मेहनत के आपके शावर के प्रेशर को पहले जैसा बना देगी. यही नहीं, आपको शावर उतारने या किसी प्लंबर को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब आपका शावर फिर से नया जैसा काम करेगा और पानी का प्रेशर भी बेहतर होगा.
अगर तब भी प्रेशर को बढ़ाना हो तो आप सावधानी से शावर को खोलें और इसके अंदर फिल्टर में लगी जाली को निकालें और साफ कर दें. फिर से इसे सावधानीपूर्वक नल में लगा दें. प्रेशर बढ़ जाएगा. इस तरीके से आप हैंड जेड के प्रेशर को भी बढ़ा सकते हैं.
First Published :
January 22, 2025, 13:01 IST