Last Updated:January 11, 2025, 21:41 IST
Jhunjhunu News : मौसम में आए इस अचानक बदलाव के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है. अधिकांश लोग घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं, जिसके कारण सड़कों पर आवाजाही कम है और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. मौसम विभाग ने 12...और पढ़ें
राजस्थान में सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर झुंझुनूं और आसपास के क्षेत्रों में महसूस किया जा रहा है. आज सुबह से ही यहां बारिश का सिलसिला जारी है, जो कहीं हल्की तो कहीं तेज हो रही है. इससे मौसम में अचानक बदलाव आया है और सर्दी का असर बढ़ गया है.
सुबह के समय आसमान में बादल घिरे रहे और धीरे-धीरे अंधेरा छा गया. इसके बाद बारिश शुरू हुई, जो अब रुक-रुक कर हो रही है. बारिश से ग्रामीण इलाकों में भी असर पड़ा है और लोगों की दिनचर्या में खलल पड़ा है. अधिकांश लोग घरों में रहना पसंद कर रहे हैं, जिसके कारण सड़कों पर आवाजाही कम हो गई और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
नवलगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में भी सुबह 9 बजे के बाद बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग ने 12 और 13 जनवरी को कोहरे का अलर्ट जारी किया है, साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओले गिरने का भी अलर्ट है.
मौसम में आए इस बदलाव के कारण सर्दी का प्रकोप और बढ़ गया है. पिलानी मौसम केंद्र पर आज अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, उदयपुरवाटी में भी हल्की बारिश के कारण सर्दी बढ़ गई.
इस बीच, बारिश के दौरान तेज आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट के साथ 132 केवीए का जीएसएस पावर हाउस प्रभावित हुआ, जिससे शहर और आसपास के इलाकों में तीन घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही.