Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 26, 2025, 12:04 IST
Balaghat News: बालाघाट का एक आरओबी दो साल में ही हिल गया. दीवारों में दरारें आ गईं तो सड़क पर जॉइंट के बीच में स्पेस आ गया, जिससे गड्ढे हो गए. हालात ऐसे हैं कि भारी वाहन निकलने पर ये कांपने लगता है. देखें ग्राउं...और पढ़ें
बालाघाट तिरोड़ी का खराब पुल.
हाइलाइट्स
- बालाघाट का आरओबी दो साल में ही जर्जर
- भारी वाहन गुजरने पर पुल लगता है हिलने
- इस आरओबी पर गड्ढे और दीवारों में दरारें
बालाघाट. मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक पुल ऐसा है जो बना तो बहुत तेजी से लेकिन गुणवत्ता बेहद खराब रही. इसका अंदाज दो साल बाद ही लोगों को लगने लगा है. ब्रिज समय से पहले ही दरकने लगा है. दीवारों पर दरार और पुल के ऊपर गड्ढे दिख रहे हैं. ये हालत तिरोड़ी रेलवे स्टेशन के पास स्थित ब्रिज के हैं.
बालाघाट से 70 KM दूर मॉयल नगरी तिरोड़ी है. यहां रेल्वे स्टेशन है, जहां से महाराष्ट्र के भंडारा, नागपुर और कटंगी के लिए ट्रेनें मिलती हैं. यहां दो साल पहले एक रेल ओवर ब्रिज तैयार हुआ. लेकिन, निर्माण कार्य के बाद ही पुल जर्जर हालत में पहुंच गया. इस ब्रिज पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. इसकी दीवारों पर दरारें हैं. ऐसे में गुणवत्ता पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं.
हादसे की आशंका
इस पुल से जब भी भारी भरकम वाहन गुजरता है, तो पुल पूरी तरह हिल जाता है. वहीं, गड्ढे होने से हादसे की आशंका बनी रहती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पुल पर आए दिन हादसे होते हैं. तिरोड़ी निवासी पिंटू गुप्ता ने बताया कि जब ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था, तब ग्रामीण बार-बार ठेकेदार और अधिकारियों से गुहार लगा रहे थे कि इसकी गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए, लेकिन किसी ने कोई खास कार्रवाई नहीं की गई.
अधूरा काम छोड़ भागा ठेकेदार
इस ब्रिज के निर्माण कार्य में काफी अनदेखी हुई. वहीं, ठेकेदार ने अधूरा काम किया है. इस ब्रिज पर स्ट्रीट लाइट लगानी थी. लेकिन, वह बिना स्ट्रीट लाइट लगाए ही काम बंद कर गया.
कई मायनों में ब्रिज खास
बताते चलें कि यह ब्रिज कई मायनों में खास है. दरअसल, रास्ता कटेदरा से होकर तिरोड़ी होते हुए खवासा में देश के सबसे लंबे नेशनल हाईवे 44 को जोड़ता है. ऐसे में यहां से हजारों वाहन गुजरते हैं. इस ब्रिज का खराब होना आवागमन को मुश्किल बना देता है.
Location :
Balaghat,Madhya Pradesh
First Published :
January 26, 2025, 12:04 IST
बिना भूकंप के कांपता है ये पुल, दो साल पहले बना था, अब दीवारों में दरार, गड्ढे