Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 01, 2025, 08:09 IST
BSEB BIHAR INTER EXAM 2025: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक चलेगी. 12.92 लाख परीक्षार्थियों के लिए 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कदाचार मुक्त परीक्षा करा...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गए.
- 12.92 लाख परीक्षार्थी देंगे इंटरमीडिएट की परीक्षा, 1677 परीक्षा केंद्र.
- परीक्षा केंद्रों पर 30 मिनट पहले पहुंचे, जूता-मोजा पहनने की अनुमति.
पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 को लेकर बड़ी तैयारी की गई है. इस वर्ष कुल 1677 परीक्षा केंद्रों पर 12 लाख 92 हजार छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. सभी परीक्षार्थियों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाएं. पहली पाली की परीक्षा केंद्र में प्रवेश 9:00 बजे सुबह से शुरू हो जाएगा, वहीं दूसरी पाली के लिए परीक्षार्थी दोपहर 1:30 परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर पाएंगे. देर से आने वाले परीक्षार्थियों को अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि अगर परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाता है, तब भी कोई छात्र या छात्र जबरन प्रवेश करने का प्रयास करता है तो उसे 2 वर्षों के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं उन पर प्राथमिकी की भी दर्ज की जाएगी.
बता दें कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर 12:45 तक होगी. इसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शुरू होकर शाम 5:15 तक आयोजित की जाएगी. शनिवार को पहली पाली में बायोलॉजी और फिलॉसफी विषयों की परीक्षा है तो वहीं दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स की परीक्षा आयोजित की जा रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है की परीक्षा को सफल निष्पक्ष और कदाचार मुक्त बनाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है.
बीएसईबी अध्यक्ष ने यह बताया
बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रश्नों के 10 सेट एबीसीडीईएफजीएचआई तैयार किए हैं. हर 10 विद्यार्थियों को अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र मिलेंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और हर 500 विद्यार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की तैनाती अनिवार्य कर दी गई है. विद्यार्थियों को ओएमआर उत्तर पत्रक और उत्तर पुस्तिका एक साथ उपलब्ध कराई जाएगी.
जूता-मोजा पर अभी बैन नहीं
वहीं, परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए इंतजाम तो किए गए हैं, लेकिन सर्दी को देखते हुए बोर्ड की तरफ से जूता मोजा पहने की अनुमति छात्रों को दे दी गई है. आगामी 5 फरवरी तक परीक्षार्थी जूता मोजा पहनकर परीक्षा केंद्रों पर जा सकते हैं. 5 फरवरी के बाद मौसम की समीक्षा की जाएगी और इसके आधार पर तय होगा कि जूता मोजा पर बैन लगाया जाए अथवा नहीं. बता दें कि बीते वर्ष भी ठंड को देखते हुए बोर्ड की तरफ से रियायत दी गई थी.
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए इंतजाम
पेपर लीक से बचने की भी पूरी तैयारी की गई है परीक्षा में गड़बड़ी न हो इसके लिए बोर्ड ने मॉनिटरिंग के पूरे इंतजाम किए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार रोकने और किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने देने को लेकर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट व्यवस्था की निगरानी के तहत जोनल, सब जोनल और सुपर जोनल अधिकारियों का सिस्टम बनाया गया है. वहीं, इसके अतिरिक्त सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस भर और प्रशासनिक अधिकारियों की भी तैनाती की गई है.
First Published :
February 01, 2025, 08:09 IST