Last Updated:February 01, 2025, 10:27 IST
BSEB 12th Exam 2025: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा आज यानी 01 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है. बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्र के अंदर एडमिट कार्ड के बिना एंट्री नहीं दी जाती है. लेकिन अगर एडमिट कार्ड खो जाए तो क्या करें?
हाइलाइट्स
- बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 01 फरवरी 2025 से शुरू हुई है.
- एडमिट कार्ड खोने पर फोटो और रोल नंबर से वेरिफाई करें.
- परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले पहुंचना जरूरी.
नई दिल्ली (BSEB 12th Exam 2025). बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 01 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है. इस साल 12,92,913 स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा देंगे. इसके लिए पूरे राज्य में 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के मुताबिक, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए 6,41,847 लड़कियों और 6,50,466 लड़कों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 देने वाले स्टूडेंट्स के लिए गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं (Bihar Board Exam Guidelines). बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री के लिए एडमिट कार्ड होना जरूरी है. बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड नहीं होने पर आपको केंद्र से बाहर भेज दिया जाएगा. इसलिए सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि परीक्षा केंद्र के लिए निकलने से पहले एडमिट कार्ड अपने पास जरूर रख लें. लेकिन अगर बिहार बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड खो गया है तो एंट्री कैसे मिलेगी?
BSEB 12th Admit Card: एडमिट कार्ड के बिना एंट्री कैसे मिलेगी?
बीएसईबी के अनुसार, अगर किसी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड खो जाता है या गलती से घर पर छूट जाता है तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है (Bihar Board Admit Card). इस स्थिति में भी परीक्षा दे सकते हैं. परीक्षा केंद्र के अंदर अटेंडेंस शीट में उनकी फोटो और रोल नंबर से वेरिफाई करके उन्हें परीक्षा देने की अनुमति मिल जाएगी. अगर किसी परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में फोटो नहीं है तो उन्हें वैलिड पहचान पत्र (वोटर आईडी, आधार कार्ड, फोटोयुक्त बैंक पासबुक आदि) लेकर परीक्षा केंद्र जाना होगा.
Bihar Board Exam Timings: बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्र के अंदर कब तक एंट्री मिलेगी?
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 01 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक 2 शिफ्ट में होगी (Bihar Board 12th Exam Date). इसकी पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. स्टूडेंट्स को बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 शुरू होने से 1 घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा. सेकंड शिफ्ट के लिए एंट्री दोपहर में 1 बजे से शुरू होगी. परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले मेन गेट बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद किसी भी स्थिति में स्टूडेंट को परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी.
First Published :
February 01, 2025, 10:27 IST