Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 10:27 IST
गरुड़ पुराण, सनातन धर्म के प्रमुख ग्रंथों में से एक है. गरुड़ पुराण में मृत्यु के बाद की स्थिति स्वर्ग-नरक और मोक्ष प्राप्ति के उपायों का उल्लेख है. गरुड़ पुराण के पाठ से मृत व्यक्ति की आत्मा को शांति मिलती है ...और पढ़ें
गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु ने अपने भक्तों को दिए गए ज्ञान का वर्णन है
मथुरा: जिसने जन्म लिया है, वह मरता है. यह अटल सत्य है. भगवान विष्णु ने गरुड़ पुराण में उन सभी चीजों का उल्लेख किया है, जो चीज व्यक्ति के जीवन और मरण से जुड़ी हुई हैं. चलिए गरुड़ पुराण की क्या महत्वता है और यह मृत आत्माओं के घरों में क्यों सुना जाता है. उसकी महत्वता को जानते हुए गरुड़ पुराण की महिमा सुनते हैं.
गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु ने दी जानकारी
धरती पर हजारों, लाखों और करोड़ जीव प्रतिदिन जन्म लेते हैं, मरते भी हैं. भगवान विष्णु ने गरुड़ पुराण में सभी व्यक्तियों की मृत आत्माओं के बारे में जानकारी दी है. भगवान विष्णु ने इस पुराण में अपने ज्ञान को उन लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है, जो व्यक्ति मरने के बाद मोह माया में रहते हैं. मृत आत्माओं को स्वर्ग मिलेगा या नरक इस पुराण में सभी कर्मों का व्याख्यान है. मथुरानाथ शास्त्री ने गरुड़ पुराण की महत्वता को बताते हुए लोकल 18 से बातचीत की.
कर्मों के हिसाब से मिलता है स्वर्ग और नरक
उन्होंने बताया कि गरुड़ पुराण एक सनातन धर्म का पवित्र ग्रंथ है. इस ग्रंथ में उन अमृत आत्माओं के स्वर्ग और नरक भोगने के रास्ते के बारे में लिखा हुआ है, जो व्यक्ति जैसा कर्म करता है. वह उसी प्रकार से स्वर्ग और नरक जाकर अपने फल को भोगता है. लोकल 18 से बातचीत के दौरान मथुरानाथ शास्त्री ने यह भी बताया कि भगवान विष्णु ने गरुड़ पुराण में उन सभी मृत आत्माओं के फल भोगने के बारे में चर्चा की है जो व्यक्ति मरने के बाद इधर-उधर भटकता रहता है, उसे मोक्ष नहीं मिलता तो गरुड़ पुराण के अनुसार उसे कब मोक्ष मिलेगा और उसे मोक्ष को पाने के बाद वह स्वर्ग या नरक में जाएगा, उसे गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु ने अपने विचार व्यक्त किए हैं.
गरुड़ पुराण, सनातन धर्म के प्रमुख ग्रंथों में से एक है
लोकल 18 से बातचीत के दौरान मथुरानाथ शास्त्री ने यह भी बताया कि गरुड़ पुराण, सनातन धर्म के प्रमुख ग्रंथों में से एक है. यह वैष्णव धर्म से जुड़ा है. गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु ने अपने भक्तों को दिए गए ज्ञान का वर्णन है. इसमें मृत्यु के बाद की स्थिति, नरक-स्वर्ग, और मोक्ष प्राप्ति के उपायों का उल्लेख है. गरुड़ पुराण के पाठ से मृत व्यक्ति की आत्मा को शांति मिलती है और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. उन्होंने कहा कि जिन घरों में व्यक्ति की आत्मा स्वर्गवासी हो जाती है उन घर के सभी सदस्यों को गरुड़ पुराण को सुनना चाहिए. इस गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु ने सभी को मोक्ष पाने के रास्तों के बारे में बताया है.
गरुड़ पुराण सुनने से मिलती है 21 नरकों से मुक्ति
मथुरा नाथ शास्त्री ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि जो व्यक्ति गरुड़ पुराण सुनता है, उसे दान पूर्ण करना चाहिए. जो व्यक्ति भगवान विष्णु के इस गरुड़ पुराण को सुनता है, उसे 21 नरकों से मुक्ति मिलती है. उन्होंने यह भी बताया कि हरि नाम लेने से भगवान उस मृत आत्मा को मुक्ति देते हैं. अगर हम भगवान का नाम जपते हैं, तो हमारी वाणी पूरे दिन भगवान का नाम ही जपेगी और अगर हम किसी व्यक्ति को पूरे दिन गालियां देंगे, तो नरक का रास्ता अपने आप खुल जाता है और व्यक्ति को नर्क में अपने कर्मों की सजा मिलती है.
Location :
Mathura,Mathura,Uttar Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 10:27 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.