Agency:सीएनएन-आईबीएन
Last Updated:January 24, 2025, 09:13 IST
Karnataka News: अतुल सुभाष की मौत की तरह बेंगलुरु से एक और आत्महत्या की खबर आई है. एक शख्स ने अपनी जान इसलिए दे दी, क्योंकि उसकी पत्नी ने तलाक की अर्जी वापस लेने से इनकार कर दिया. इस घटना ने अतुल सुभाष डेथ केस ...और पढ़ें
Karnataka News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक और सुसाइड से हड़कंप मच गया है. अभी अतुल सुभाष की आत्महत्या की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक और शख्स ने अपनी जान दे दी. बेंगलुरु के नागरभावी इलाके में पत्नी के तलाक की अर्जी वापस न लेने पर पति ने खुदकुशी कर ली. यह घटना गुरुवार की है. बताया गया कि मृतक नहीं चाहता था कि उसकी पत्नी उससे तलाक ले.
पुलिस के मुताबिक, मृतक पति का नाम मंजुनाथ था. वो कुनिगल शहर का रहने वाला था. उसकी उम्र 39 साल थी और पेशे से कैब ड्राइवर था. 2013 में मंजुनाथ की शादी हुई थी. शादी के बाद वो बेंगलुरु के एक फ्लैट में रहने लगा था. उसका एक 9 साल का बेटा भी है. पति-पत्नी के बीच अनबन की वजह से मंजुनाथ पिछले दो साल से पत्नी से अलग रह रहा था. दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी.
पत्नी के सामने दी जान
हालांकि, गुरुवार को मंजुनाथ अपनी पत्नी के घर गया और उसे कोर्ट से तलाक की अर्जी वापस लेने के लिए मनाने की कोशिश की. पुलिस के अनुसार, मंजुनाथ की पत्नी अर्जी वापस लेने को तैयार नहीं हुई. उसने कहा कि उसके पति की वजह से उसने बहुत कुछ सहा है. जब पत्नी ने तलाक की अर्जी वापस लेने से इनकार कर दिया, तो मंजुनाथ पेट्रोल की कैन लेकर आया और उसके घर के कॉरिडोर के सामने खुद को आग लगा ली. जिससे उसकी मौत हो गई.
बहू पर बेटी की मौत का आरोप
मंजुनाथ के माता-पिता ने बहू पर बेटे की मौत का आरोप लगाया है. ज्ञानभारती पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. यह मामला बेंगलुरु के टेक कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष की मौत से मिलता-जुलता है, जिसने पूरे देश में हंगामा मचा दिया था. अतुल ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी. अतुल का आरोप था कि निकिता तलाक के लिए उससे 3 करोड़ रुपये मांग रही थी.
Location :
Bangalore,Karnataka
First Published :
January 24, 2025, 09:13 IST