Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 24, 2025, 12:04 IST
Purnia News: वीडियो में डॉक्टर जीएमसीएच में एक दूसरे को खदेड़-खदेड़ कर पीट रहे हैं. सूचना मिलते ही जीएमसीएच के अधीक्षक संजय कुमार और सदर एसडीपीओ और तीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह डॉक्टरो को शांत क...और पढ़ें
पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया जिले के जीएमसीच (GMCH) में एमबीबीएस (MBBS) द्वितीय वर्ष के छात्रों और इंटर्नशिप करने वाले डॉक्टरो के बीच जमकर झड़प हो गई. इस घटना में कई डॉक्टरों को चोट भी लगी है. डॉक्टरों और छात्रों के बीच हुई इस झड़प का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में डॉक्टर जीएमसीएच में एक दूसरे को खदेड़-खदेड़ कर पीट रहे हैं. सूचना मिलते ही जीएमसीएच के अधीक्षक संजय कुमार और सदर एसडीपीओ और तीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह डॉक्टरो को शांत करवाया.
अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि मामूली बात को लेकर इंटर्नशिप डॉक्टर और एमबीबीएस के छात्र आपस में उलझ गए. लेकिन, उन्हें शांत करवा दिया गया है. प्रिंसिपल के आने के बाद छात्रों के साथ बैठक होगी और उनकी जो भी समस्या है उसको दूर किया जाएगा. फिलहाल माहौल शांत है. छात्रों और डॉक्टर के साथ बैठक कर मामले को सुलझा लिया जाएगा.
जानें क्या है पूरा मामला?
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि इंटर्नशिप करने आए करीब 300 डॉक्टर को जीएमसीएच के मेडिकल छात्रों के साथ ही रहने की व्यवस्था की गई है, जिसको लेकर कई दिनों से दोनों के बीच नोकझोंक चल रहा था. कल देर शाम बाता बाती में ही इंटर्नशिप डॉक्टर और एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्रों के बीच मारपीट शुरू हो गयी है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. हालांकि प्रिंसिपल के नहीं रहने के कारण उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया. वहीं डॉक्टर और छात्रों के बीच झड़प की इस घटना के मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
January 24, 2025, 12:04 IST