Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:January 24, 2025, 12:03 IST
Ranchi Best Saree Shop: शादी की खरीदारी में अक्सर हमारा बजट बिगड़ जाता है क्योंकि कई बार हमें ऐसी चीज पसंद आ जाती है जो कीमत में बहुत ज्यादा होती है. लेकिन अगर आप बजट में सिल्क से लेकर शिफॉन और कढ़ाई वाली साड़ी...और पढ़ें
200 रुपए में शादी में न्यौता पुराने के लिए लीजिए यहां से लीजिये साड़ियां, वीडियो
शिखा श्रेया/ रांची: शादी का सीजन चल रहा है ऐसे में कई बार रिश्तेदारों को देने के लिए कपड़े काफी जरूरी होते हैं लेकिन बजट बहुत ही टाइट होता है.ऐसे में अगर सस्ते में और आपको बहुत ही अच्छी साड़ी चाहिए तो आ जाइये रांची के अपर बाजार स्थित साड़ी परिसर में. यहां पर आपको मिलेगा महज 250 रुपए में ही एक से बढ़कर एक साड़ियां.
यहां के संचालक अमित बताते हैं, हमारे पास आपको एक से बढ़कर एक रेंज देखने को मिलेंगे.चाहे आप कैसे भी फैब्रिक में क्यों ना देख ले. सिल्क से लेकर शिफॉन, कॉटन व जॉर्जेट जैसा फैब्रिक या जैसा चाहिए वैसा मिलेगा और सबसे बड़ी बात यह होती है कि यह साड़ियां हमारे कारीगर बनाते हैं.यहां पर 50 से अधिक साड़ी की रेंज उपलब्ध है.
कई सारी वैरायटी मिलेंगे
यहां पर आपको कई रेंज देखने के लिए मिलेंगे, खासतौर पर यहां पर लेस वाली साड़ी से लेकर और अर्गनज़ा साड़ी की जबरदस्त कलेक्शन है और कीमत ₹250 से ही शुरू है.यहां पर आप 150 रुपए में साड़ी खरीद सकते हैं, डेली इस्तेमाल के लिए बेस्ट होता है. 250 रुपए से तो आपको देने लेने के लिए अच्छी साड़ियां मिल जाएगी.इसके साथ आपको पेटिकोट के भी वैराइटी साथ में मिलेंगे.
क्वालिटी की मिलेगी गारंटी
संचालक बताते हैं, हम क्वालिटी की भी गारंटी लेते है.अगर 2 साल तक साड़ी ना चले तब साड़ी को यहां लाइए और वापस कर दीजिए और हम आपको पूरा को पूरा रिफंड कर देंगे. इसीलिए शादी विवाह के लिए खासतौर पर लोग एक बार में 30 से 40 साल साड़ियां ले जाते हैं, यहां फॉल पिको हर कुछ आपको मिलेगा.
इस नंबर पर करें संपर्क
अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर पर 9334431672 भी संपर्क कर सकते हैं. यहां पर आने के लिए आपको आना होगा रांची के अपर बाजार का महावीर चौक, महावीर चौक से दाई तरफ एक गली गई है.उसी में आपको सीधे आ जाना है.आप इस नंबर पर कॉल करेंगे तो आपको पूरी जानकारी और पता भी बता दी जाएगी.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
January 24, 2025, 12:03 IST