अंजू प्रजापति/रामपुर: सर्दियों के मौसम में पशुपालन विभाग किसानों के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है- प्रदेश के पशुपालन विभाग ने मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना है. इस योजना के तहत पशुपालकों को उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों की इकाई स्थापित करने पर सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा. पशुपालन विभाग द्वारा जिले में मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत पशुपालकों को 10 उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों की इकाई स्थापित करने पर 11.80 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा. योजना की कुल लागत 23.60 लाख रुपये है, जिसमें आधी राशि सरकार की ओर से दी जाएगी.
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एमके कौशिक ने बताया कि इस योजना में साहीवाल, गिर और थारपारकर जैसी नस्लों की गायों को प्रदेश के बाहर से खरीदा जाएगा. ये गायें ब्याही हुई होनी चाहिए और उनकी उम्र डेढ़ महीने से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदन के लिए लाभार्थी के पास 0.20 एकड़ जमीन इकाई के लिए और 0.80 एकड़ जमीन चारे के उत्पादन के लिए होनी चाहिए.
उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 नवंबर 2024 है. आवेदन पत्र और अन्य जानकारी विभागीय पोर्टल https://updairydevelopment.gov.in पर उपलब्ध है. इसके अलावा, इच्छुक व्यक्ति मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. यह योजना पशुपालकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 11:22 IST