Agency:Local18
Last Updated:February 02, 2025, 11:30 IST
Pune Crime News: पुणे के इंदापुर में मंदिर में बैठे दो छात्रों पर पांच लोगों ने कोयते से हमला किया. हमले में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हुए. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
हाइलाइट्स
- पुणे के इंदापुर में छात्रों पर कोयता गैंग का हमला.
- हमले में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हुए.
- पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इंदापुर: पिछले कुछ दिनों से पुणे में खंजर गैंग ने दहशत फैला रखी है. कोयते यानी हंसिया से हमले की कई घटनाएं पहले भी पुणे शहर में हो चुकी हैं. इन घटनाओं के ताजे रहते हुए अब पुणे जिले के इंदापुर में भी ऐसी ही एक घटना घटी है. यहां मंदिर में बैठे दो छात्रों पर पांच लोगों ने कोयते से हमला किया है. यह हमला इतना भयानक था कि दोनों छात्र खून से लथपथ हो गए. इस मामले में पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस घटना की आगे जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार 31 जनवरी को सुबह साढ़े ग्यारह बजे संचित घोलवे और सुजल जाधव अपने कुछ दोस्तों के साथ इंदापुर के भवानीनगर भवानीमाता मंदिर में बैठे थे. तभी अदनान शेख, पीयूष चव्हाण, यशराज अरवाडे और दो नाबालिग दोस्त वहां आए. उन्होंने सुजल जाधव और संचित घोलवे को लात-घूंसे मारना शुरू कर दिया. इसके बाद पांचों आरोपियों ने अपने साथ लाए कोयते से घोलवे और जाधव पर हमला कर दिया.
अस्पताल में इलाज चल रहा है
इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का बारामती के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. चौंकाने वाली बात यह है कि जब दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, तब दोनों गुटों ने एक-दूसरे को धमकियां दीं. दोनों गुटों ने एक-दूसरे को फोन कर ‘अब तेरा मर्डर करुंगा’ जैसी धमकियां दीं.
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची
इस घटना की जानकारी मिलते ही वालचंदनगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. हमले के बाद पांचों आरोपी पुणे की ओर भाग रहे थे, लेकिन वालचंदनगर पुलिस ने तुरंत दो अलग-अलग टीमें बनाकर पुणे की ओर रवाना कीं. पुलिस ने पांचों आरोपियों को फिल्मी स्टाइल में पीछा कर सुपा पुलिस स्टेशन की सीमा में गिरफ्तार किया. हमले में घायल और हमलावर सभी छात्र बारामती तालुका के अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ते हैं.
प्रेम संबंध से हुआ खून-खराबा
मिली जानकारी के अनुसार, एक लड़की के प्रेम संबंध के कारण यह घटना हुई है. गुरुवार को प्रेम प्रसंग को लेकर घायल छात्र और हमलावर छात्रों के बीच विवाद हुआ था. यह विवाद छात्रों ने आपस में सुलझा लिया था, लेकिन शुक्रवार को फिर से यह हमला हुआ. इस हमले में सुजल जाधव की हालत गंभीर है और उसके सिर में गंभीर चोट आई है. पुलिस इस घटना की आगे जांच कर रही है.
Location :
Pune,Maharashtra
First Published :
February 02, 2025, 11:30 IST