Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 13:53 IST
Budget 2025: सतना की जनता ने बजट 2025 को बेहतर बताते हुए मिडिल क्लास के लिए बढ़िया बताया. लोगों को सबसे अधिक पसंद 12 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं लगाने का फैसला पसंद आया है. जानें और क्या कहा...
बजट 2025: सतना की जनता खुश, मिडल क्लास के लिए बताया बेस्ट बजट!
हाइलाइट्स
- बजट 2025 को सतना में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली
- 12 लाख तक की आय पर टैक्स छूट से लोग खुश
- मिडिल क्लास, व्यापारी, किसान और युवा संतुष्ट
सतना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट 2025 को लेकर सतना और आसपास के क्षेत्रों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली. लोकल 18 की टीम ने जनता की राय जानी, जिसमें व्यापारी, युवा, स्टूडेंट्स और नौकरीपेशा लोगों ने इस बजट को मध्यम वर्ग के लिए सबसे बेहतरीन करार दिया. उनका कहना है कि इस बार सरकार ने नीतियों में स्पष्ट रूप से मिडिल क्लास को प्राथमिकता दी है.
मिडल क्लास को बड़ी राहत
स्टूडेंट ऋषभ का कहना है कि निर्मला सीतारमण ने अब तक 8 बजट पेश किए हैं, लेकिन उनके द्वारा यह अबतक का सबसे अच्छा बजट साबित हुआ है. उन्होंने कहा, “पिछले सात बजट में सरकार का फोकस अधिकतर एलीट क्लास पर रहा, लेकिन इस बार आम आदमी को ध्यान में रखा गया है.
टैक्स में राहत से खुश व्यापारी
सराफा व्यापारी प्रांशु सोनी ने सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग के हित में बनाया गया है. खासतौर पर टैक्स में छूट को लेकर उन्होंने कहा “12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, जिससे लाखों लोगों को सीधा फायदा होगा.” इसके अलावा सरकार ने बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा को 74% से बढ़ाकर 100% करने की घोषणा की है, जिससे आर्थिक सुधारों को गति मिलेगी.
किसानों और उद्योगों को भी मिला फायदा
किसान विष्णु प्रताप सिंह का कहना है कि यह बजट कृषि क्षेत्र के लिए भी लाभकारी है. उन्होंने कहा, “पहले मध्यमवर्गीय परिवारों और किसानों को अनदेखा कर दिया जाता था, लेकिन इस बार उन्हें भी प्राथमिकता दी गई है.” वहीं, आलोक तिवारी ने कहा, सरकार ने कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य और शिक्षा को विशेष बजट आवंटन दिया है, जिससे इन क्षेत्रों में विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी.
जनता ने जताई संतुष्टि
कुल मिलाकर सतना के लोगों ने इस बजट को जनता के लिए फायदेमंद बताया है. सरकार की नीतियों से मिडिल क्लास, व्यापारी, किसान और युवा सभी संतुष्ट नजर आ रहे हैं. जनता को उम्मीद है कि इस बजट से स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और आम लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.
Location :
Satna,Madhya Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 13:52 IST