Last Updated:February 02, 2025, 13:44 IST
IIM Kozhikode Data Analytics Course: आईआईएम से एमबीए करने के इच्छुक युवाओं के लिए गुड न्यूज है. आईआईएम कोझिकोड ने वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए डेटा एनालिटिक्स कोर्स की शुरुआत की है. 10 महीने के इस कोर्स की डिटेल्...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- आईआईएम कोझिकोड में डेटा एनालिटिक्स कोर्स शुरू.
- 10 महीने का कोर्स, फीस 2 लाख रुपये से कम.
- वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए लाइव ऑनलाइन क्लासेस.
नई दिल्ली (IIM Kozhikode Data Analytics Course). देश में 21 आईआईएम हैं. इनमें से कई में वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए खास कोर्स शुरू किए गए हैं. प्रोफेशनल्स नौकरी के साथ इनमें एडमिशन ले सकते हैं. आईआईएम कोझिकोड का डेटा एनालिटिक्स कोर्स भी कुछ ऐसा ही है. यह एग्जीक्यूटिव लेवल का प्रोग्राम है. स्टूडेंट्स हफ्ते में 5-7 घंटे पढ़ाई करके आईआईएम कोझिकोड के डेटा एनालिटिक्स कोर्स की डिग्री हासिल कर सकते हैं.
आईआईएम कोझिकोड के इस कोर्स का नाम प्रोफेशनल सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन एडवांस्ड डेटा एनालिटिक्स फॉर मैनेजर्स है (Professional Certificate Programme successful Advanced Data Analytics for Managers). लाइव ऑनलाइन क्लासेस के जरिए यह कोर्स पूरा कर सकते हैं. आईआईएम कोझिकोड की ऑफिशियल वेबसाइट iimk.ac.in पर विजिट करके डेटा एनालिटिक्स कोर्स की सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
IIM Kozhikode Data Analytics Course Fees: 10 महीने, 2 लाख रुपये फीस
आईआईएम कोझिकोड का डेटा एनालिटिक्स कोर्स 10 महीने की ड्यूरेशन के हिसाब से तैयार किया गया है. पिछले साल 400 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. इसकी फीस 1 लाख 96 हजार रुपये + जीएसटी है. इस एमबीए कोर्स की पढ़ाई लाइव ऑनलाइन सेशन के जरिए करवाई जाती है. हर हफ्ते 5-7 घंटे पढ़ाई करके आप इसका सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं. कॉरपोरेट प्लान के तहत रजिस्टर करने पर फीस में 10 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है.
IIM Kozhikode MBA: आईआईएम कोझिकोड एमबीए पात्रता
आईआईएम कोझिकोड के डेटा एनालिटिक्स कोर्स में एडमिशन हासिल करने के लिए ग्रेजुएशन के बाद 1 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना जरूरी है. मिनिमम पासिंग मार्क्स के साथ सभी इवैल्युएशन कॉम्पोनेंट्स पूरे करने वाले पार्टिसिपेंट्स को ही आईआईएम कोझिकोड का डेटा एनालिटिक्स सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इसके साथ ही आपकी अटेंडेंस कम से कम 75% भी होनी चाहिए. इससे कम अटेंडेंस होने पर आपका सर्टिफिकेट रोका जा सकता है.
IIM Kozhikode Course: आईआईएम कोझिकोड में ऑनलाइन कोर्स कैसे करें?
आईआईएम कोझिकोड फैकल्टी हर शनिवार को 3 घंटे के वीकली लाइव-ऑनलाइन लेक्चर देती है. 10 महीने के इस प्रोग्राम को 10 मॉड्यूल्स में बांटा गया है. इसको इंटरैक्टिव बनाने के लिए सिलेबस में ग्रुप डिस्कशन, केस-आधारित लर्निंग, असाइनमेंट, क्विज आदि को शामिल किया गया है (IIM Kozhikode Syllabus). इस एमबीए प्रोग्राम का प्रोजेक्ट वर्क पूरा करने के लिए आपको हर हफ्ते 2-3 घंटे एक्सट्रा मेहनत करनी पड़ सकती है.
Location :
Kozhikode,Kerala
First Published :
February 02, 2025, 13:44 IST