मलाणा में राशन की किल्लत, बर्फबारी से पहले राशन पहुँचाने की हो रही मांग
मलाणा गांव के ग्रामीण
Kullu News: मलाणा गांव के ग्रामीणों ने राशन की किल्लत की समस्या उठाई है और प्रशासन से अपील की है कि बर्फबारी से पहले गा ...अधिक पढ़ें
- News18 Himachal Pradesh
- Last Updated : November 22, 2024, 12:17 IST
कुल्लू. अगस्त महीने में हुई बारिश से चलते जहां मलाणा दम फटने से सड़के क्षतिग्रस्त हुई है. वही अब तक मणिकर्ण घाटी के मलाणा पंचायत का संपर्क पूरी तरह से कटा हुआ है. इतने महीने बीतने के बाद भी अभी तक सड़क भी मलाणा तक नहीं पहुंच पाई। हालांकि ग्रामीणों को राहत देने के लिए यहां स्पेन तो लगाया गया है लेकिन राशन की समस्या लोगों को परेशान कर रही है. अब ग्रामीणों ने वीडियो जारी कर, लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य के समक्ष गुहार लगाई है और मांग रखी है कि बर्फ और बारिश से पहले गांव में राशन की व्यवस्था की जाए. वरना उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना होगा.
जल्द बनाई जाए मलाणा के लिए सड़क
मलाणा गांव के ग्रामीण मोतीराम ने बताया कि सरकार ने कहा था कि यहां पर जल्द सड़क मार्ग बनाया जाएगा और राशन भी उचित मात्रा में पहुंचाया जाएगा। लेकिन आज पूरे इलाके में राशन को लेकर त्राहि मची हुई है और लोगों को जरी से खुद ही उठा कर राशन लाना पड़ रहा है. लेकिन राशन ढुलाई में उन्हें काफी अधिक पैसे भी मजदूरों को देने पड़ रहे हैं, जिसके चलते ग्रामीण खासे परेशान है.
लोकनिर्माण मंत्री से किया आग्रह
ग्रामीण मोतीराम ने लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह से आग्रह करते हुए कहा कि वह एक बार मलाणा का दौरा करें और ग्रामीणों की समस्या को खुद देखें। ताकि उन्हें पता चल सके कि ग्रामीण राशन की कमी के चलते किसी तरह से बदहाली का जीवन व्यतीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब इलाके में ठंड बढ़ने वाली हैं और कभी भी बर्फ गिर सकती है. अगर बर्फ गिर गई तो बिना राशन के ग्रामीणों का जीवन व्यतीत करना काफी मुश्किल हो जाएगा.
Editer- Anuj Singh
Tags: Himachal pradesh news, Kullu News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 12:17 IST