नूंह. हरियाणा के नूंह में मस्जिद के पास बने एक अजूबानूमा घर चर्चा में है. सोशल मीडिया पर इस घर की तस्वीर वायरल हो रही है और दावा किया जा रहा है कि यह अवैध कब्जा किया गया है. फिलहाल, घर के मालिक और मस्जिद के कर्मचारी ने साफ किया है कि यह मकान और रास्ता निजी जमीन पर बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार, नंह के पुन्हाना पैमाखेड़ा गांव का यह मामला है. सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद मकान के मालिक युवक ने मोहम्मद इंसाफ ने बताया कि यह अवैध निर्माण नहीं है और मस्जिद के साथ उसका खेत है और उसकी का घर है. यहां कोई अवैध निर्माण नहीं किया गया है.
मस्जिद में काम करने वाला कर्मचारी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि वह मस्जिद में रहते हैं. जिस जगह को लेकर बात हो रही है, वह निजी जमीन है और यह पर्सनल जमीन है. उन्होंने बताया कि पंचायती जमीन या रास्ता नहीं है और मस्जिद अलग जमीन पर है. ये इन भाइयों का अलग रास्ता है और उनके पास कागजात है. जो भी फैलाया जा रहा है वह गलत बात है. पंचायत जमीन से इसका कोई लेना देना नहीं है.उधर, इस मामले पर एसडीएम संजय धत्तरवाल ने मीडिया से ऑन कैमरा बात करने से इंकार कर दिया और कहा कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है.
घर की चर्चा क्यों
दरअसल, जहां पर यह घर बनाया गया है, वहां पर नीचे से सड़क गुजर रही है और ऊपर स्लैड डालते हुए दो मंजिल बनाई जा रही हैं. सड़क को हालांकि बंद नहीं किया गया है और टनल की तरह स्पेड छोड़ा गया है. गौरतलब है कि इस अजूबा घर की तस्वीर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि यहां पर अवैध कब्जा कर ये घर बनाया गया है.
Tags: Gyanvapi Masjid, Illegal spot demolished
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 13:59 IST