Agency:IANS
Last Updated:January 26, 2025, 13:18 IST
महाकुंभ 2025 में तीर्थयात्रियों की मदद के लिए नया AI चैटबॉट लॉन्च किया गया है जो पार्किंग, फूड कोर्ट और अस्पतालों की जानकारी देगा. MeitY ने भाषिणी टूल भी शामिल किया है, जो 11 भाषाओं में अनुवाद करेगा.
नई दिल्ली. महाकुंभ 2025 में तीर्थयात्रियों की मदद के लिए एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट लॉन्च किया गया है जो पार्किंग, फूड कोर्ट और अस्पतालों की जानकारी 1 किलोमीटर के दायरे में प्रदान कर रहा है. इस चैटबॉट का नया संस्करण विशेष रूप से भक्तों की सहायता के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसमें ये तीन नई सुविधाएँ जोड़ी गई हैं.
AI चैटबॉट न केवल महाकुंभ का पूरा नक्शा प्रदान करेगा, बल्कि प्रत्येक क्षेत्र के बारे में विशिष्ट जानकारी भी साझा करेगा. साथ ही Google Map लिंक भी देगा. इस चैटबॉट के माध्यम से, भक्त सेकंडों में पार्किंग, परिवहन, बैंकिंग, सार्वजनिक जल एटीएम और अन्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में बिक रही इतनी महंगी चाय, डालते हैं करोड़ों का पानी, कीमत जान हो जाएंगे हैरान
पीडीएफ करें डाउनलोड
सरकार के अनुसार, चैटबॉट के माध्यम से भक्त रियल-टाइम पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें शौचालय, खोया-पाया केंद्र, प्रदर्शनी और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी होगी. एक QR कोड स्कैन करने पर मोबाइल पर तुरंत प्रमुख स्थानों की जानकारी मिल जाएगी. लाखों भक्त पहले ही इस AI चैटबॉट का उपयोग कर चुके हैं.
सरकार ने कहा, “इसके प्रभावी और उपयोगकर्ता-मित्रवत डिज़ाइन के साथ, यह महाकुंभ में भाग लेने वालों के लिए सुविधा को बहुत बढ़ा रहा है.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस चैटबॉट के माध्यम से तकनीक और आस्था का संगम दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन को सरल और संगठित बना रहा है.
भाषिणी मिटा रहा भाषाई दूरी
इस बीच, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने प्रयागराज में महाकुंभ में अपनी AI-चालित भाषा अनुवाद टूल ‘भाषिणी’ को शामिल किया है, जिससे 11 भाषाओं में पहुंच बढ़ाई जा सके. भाषिणी का भाषा अनुवाद इकोसिस्टम ‘डिजिटल खोया-पाया समाधान’ के माध्यम से दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक संगम में भाग लेने वालों की मदद करेगा.
लोग अपनी मूल भाषाओं में आवाज का उपयोग करके खोए/मिले हुए सामान को पंजीकृत कर सकते हैं और इस मंच का उपयोग करके मेगा इवेंट में आसान संचार के लिए रियल-टाइम टेक्स्ट/वॉयस अनुवाद कर सकते हैं. यह प्रश्नों और कियोस्क नेविगेशन के लिए बहुभाषी चैटबॉट सहायता भी प्रदान करता है.
भाषा नहीं बनेगी बाधा
भक्त मोबाइल ऐप का उपयोग करके दिशानिर्देशों का स्थानीय भाषाओं में अनुवाद कर सकते हैं साथ ही पुलिस अधिकारियों के साथ निर्बाध संचार कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने भाषिणी ऐप के साथ सहयोग किया है ताकि फील्ड अधिकारियों को ऐप में मौजूद Converse फीचर का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया जा सके, जिससे भाषा की बाधा के मामले में मदद मांगने वाले परेशान भक्तों की शिकायतों को समझा जा सके.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 26, 2025, 13:18 IST