Last Updated:February 02, 2025, 08:20 IST
Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में स्नान के लिए वेस्ट बंगाल के हुगली की संगीता कविराज का परिवार निकला था. प्रयागराज में परिवार ने अच्छे से स्नान किया और पुण्य कमाया लेकिन वापस घर लौटने पर उनके पैरों-तले जमीन ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- संगीता कविराज का परिवार महाकुंभ जाने के लिए निकला था.
- 25 जनवरी को परिवार प्रयागराज जाने के लिए चला था.
- यह परिवार 1 फरवरी को वापस वेस्ट बंगाल के हुगली में लौटा.
Mahakumbh Mela 2025: प्रयागराज में जारी महाकुंभ में स्नान करने की इच्छा हर हिन्दू की है. हालांकि वहां मौजूद करोड़ों की भीड़ को देखते हुए कुछ लोगों के पैर वहां जाने से पहले जरूर डगमगा रहे होंगे. वेस्ट बंगाल के हुगली का एक परिवार भी पुण्य कमाने के लिए महाकुंभ जाने के लिए निकला. ट्रेन की टिकट नहीं मिली तो दो कारों में भरकर पूरा कुनबा प्रयागराज पहुंच गया. बेहद अच्छे से परिवार वालों ने आस्था की ठुबकी लगाई. वापस लौट को पैरों तले जमीन खिसक गई. दरअसल, पीछे से सारा कीमती सामार चोर घर में वारदात को अंजाम देकर ले जा चुके थे. अब संगीता कविराज अपना सिर पकड़कर बैठी हैं.
हुगली के भद्रेश्वर की संगीता कविराज की आंखें घर में घुसते ही फटी की फटी रह गईं. घर लौटे तो पाया कि चोर ने ताला तोड़कर सब कुछ चुरा लिया और वारदात को अंजाम देने के बाद भाग गए. जांच के दौरान पता चला कि कैश के अलावा चोर महंगी गाड़ियां ले उड़े. इतना ही नहीं चोरों ने तो संगीता का हेयर कंडीशनर तक नहीं छोड़ा. वो उसे भी चुराकर अपने साथ ले गए. संगीता कविराज पति राहुल कविराज, ससुर श्यामा प्रसाद और कुछ अन्य रिश्तेदारों के साथ दो कारों में 25 जनवरी को प्रयागराज के लिए निकली थी.
महाकुंभ स्नान से लौटने पर रह गए शॉक्ड
प्रयागराज के लिए ट्रेन की टिकट मिलने में इस वक्त काफी ज्यादा मारा-मारी है. लिहाजा परिवार ने पवित्र स्नान का हिस्सा बनने के लिए कार से वहां पहुंचान ही उचित समझा. पवित्र स्नान करने के बाद वे शनिवार को जब घर लौटे तो होश उड़ गए. घर के सभी ताले टूटे हुए थे. चोरी हो चुकी थी. चोरों ने तीन अलमारियां खोली और दो महंगी कलाई घड़ियां ले गए. साथ ही सोने का मंगल सूत्र भी गायब कर दिया. मोतियों की माला, कुछ नए नोट, एक महंगा कैमरा भी वो अपने साथ ले गए. यहां तक कि चोरों ने संगीता का फेसवॉश भी नहीं छोड़ा.
संगीता का छलका दर्द
नाराज संगीता ने टीवी9 से बातचीत के दौरान कहा, “मैं 25 तारीख को अपने परिवार के साथ महाकुंभ गई थी. आज जब मैं घर लौटी तो देखा कि ताला टूटा हुआ था और घर में चोरी हो गई थी. चोर मेरा एक फेसवॉश ले गया. मुझे मेरी चोरी हुई चीजें वापस चाहिए. और अगर पुलिस चोर को पकड़ ले तो मैं उसकी पिटाई करना चाहती हूं. क्या कोई ऐसा गंदा काम करता है?” संगीता की पड़ोसी पियाली भट्टाचार्य ने कहा, “कुत्ते रात में बहुत भौंक रहे थे. मुझे लगा कि वे हर दिन ऐसे ही भौंकते हैं. आज जब पुलिस आई तो पता चला कि चोरी हो गई है.”
First Published :
February 02, 2025, 08:20 IST