'मां कसम, मैं बहुत रोमांटिक हूं', आमिर खान ने प्यार में मानी अपनी गलती

6 days ago 2

Last Updated:January 11, 2025, 15:48 IST

Aamir Khan Video: आमिर खान हाल ही में अपने बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने प्यार और रिश्ते में अपनी गलतियों को लेकर बात की. आमिर खान ने यह भी बताया कि वह असल जिंदगी में बहुत...और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • आमिर खान ने खुद को बताया रोमांटिक.
  • अपनी गलतियों को लेकर खुलकर की बात.
  • आमिर खान का वीडियो इंटरनेट पर वायरल.

नई दिल्ली. सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान ‘महाराज’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं. अब वह अपनी नई फिल्म ‘लवयापा’ लेकर आ रहे हैं. हाल ही में बेटे जुनैद की फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में आमिर खान भी मौजूद थे. उस बीच उन्होंने प्यार और रोमांस के मामले में ऐसा कुछ कहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आमिर खान ने बताया कि वह असल जिंदगी में बहुत रोमांटिक हैं.

वायरल वीडियो में आमिर खान खान ने कहा, ‘एक्चुअली, मैं बहुत रोमांटिक आदमी हूं. मां कमस, मैं बहुत रोमांटिक हूं. बहुत फनी लगता है बोलते हुए, लेकिन आप मेरी दोनों बीवियों से पूछ सकते हैं ये बात. सच बोल रहा हूं. मैं उस टाइप का रोमांटिक पर्सन हूं. जो मेरी फेवरवेट फिल्में हैं, वो रोमांटिक फिल्में हैं और जब मैं रोमांटिक फिल्में देखता हूं तो उसमें एकदम खो जाता हूं. मैं सच्चे प्यार को मानने वाला इंसान हूं.’

आमिर खान ने बताया सच्चे प्यार का मतलब
सच्चे प्यार के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा, ‘मेरी इस जर्नी में, जिंदगी में जब हम आगे बढ़ते हैं, तो हमारी जो परिभाषा है, जो समझ है, प्यार के बारे में, वो धीरे-धीरे बदलती रहती है. जब हम 18 साल के होते हैं, तो उसमें एक अलग जोश और भावना होती है. फिर आप लोगों को, जिंदगी को और अपने आपको समझते हैं. ये ज्यादा जरूरी है. ज्यादातर जितनी गलतियां होती हैं, वो खुद की होती हैं.’

“Actually I americium a precise romanticist person. It’s funny, but you tin inquire that to some of my wives”- #AamirKhanpic.twitter.com/NgnG4NCEQO

— @M (@SAMTHEBESTEST_) January 10, 2025

आमिर खान ने अपनी गलतियों पर की बात
आमिर खान ने आगे कहा, ‘हमें ऐसा लगता है कि गलती सामने वाले की होती हैं, लेकिन हम अपने अंदर नहीं देख पाते. तो वो मेरे लिए एक जर्नी रही है कि मैं खुद को टटोल पाया हूं और इतने सालों में समझ पाया हूं कि मेरी क्या-क्या कमियां रही हैं. मैंने क्या-क्या गलतियां की हैं. मैंने उन्हें सुधारने की कोशिश की है. आज के समय में मेरे लिए प्यार का मतलब है, जब आपको अपना सोलमेट मिल जाए, कोई ऐसा जिसके साथ आप सच में कंफर्टेबल महसूस करें और आपको लगे कि मैं अब अपनी मंजिल तक पहुंच चुका हूं.’

दूसरी पत्नी किरण राव से अलग हुए आमिर 
मालूम हो कि आमिर खान ने रीना दत्ता से शादी रचाई थी. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और एक-दूसरे से तलाक ले लिया. इसके बाद आमिर खान ने किरण राव के साथ शादी की. लेकिन कुछ साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो चुके हैं. हालांकि, किरण राव और आमिर खान के बीच कोई कड़वाहट नहीं है. दोनों ने अपनी दोस्ती के रिश्ते को बरकरार रखा है.

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article