Last Updated:January 18, 2025, 16:38 IST
महिला अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने धमाल मचा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले स्कॉटलैंड को सिर्फ 48 रनों पर ढेर कर दिया. इसके बाद सातवें ओवर में टारगेट चेज करके बड़ी जीत दर्ज की.
नई दिल्ली. अन्डर-19 महिला विश्व कप की शुरुआत आज से मलेशिया की धरती पर हो गई है. मलेशिया के चार स्टेडियम में विश्व कप खेला जाएगा. इस विश्व कप का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड था. जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को बुरी तरह रौंदा हैं और इस विश्व कप का शानदार आगाज किया है.
स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अन्डर 19 विश्व कप का पहला मैच यसद-उकम क्रिकेट मैदान में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की प्रदर्शन बहुत ही साधारण रही और वो मात्र 48 रन पर ऑल आउट हो गई. स्कॉटलैंड की तरफ से 3 बल्लेबाज 0 पर आउट हो गए. और पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और मात्र 15.1 ओवर में ऑल आउट हो गई.
स्कॉटलैंड के तरफ से एम्मा वलशीनघम ने सर्वाधिक 12 रन बनाए. उनके अलावा कार्लोट नेवार्ड ने दहाई अंक का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की यदि बात करें तो सारे गेंदबाज किफायती रहे. टीम की स्टार गेंदबाज और कप्तान एलिएनर लरोसा ने 3 ओवर में मात्र 7 रन देकर 3 विकेट झटके. वही ब्रे ने 3.1 ओवर डाले और 1 रन देखर 3 विकेट झटके. वही हसरत गिल ने 2 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट झटके.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने मात्र 1 विकेट खोकर यह स्कोर मात्र 6.4 ओवर में हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर काटे पेले ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मात्र 18 गेंद में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 29 रन बनाए. वहीं इनेस ने 20 गेंद में 12 रन बनाए जिसमे 1 चौके और एक छक्के शामिल थे. हालांकि इनेस 12 रन पर आउट हो गए और हैमिल्टन के साथ काटे ने टीम को एक शानदार जीत दिला दी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 18, 2025, 16:38 IST