Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 03, 2025, 15:53 IST
Sirohi News: ट्रेकिंग गाइड चिंटू यादव ने लोकल 18 से कहा कि माउंट आबू में ट्रेकनग के लिए कई पॉइंट है. इनमें से एक है बेमालि माता ट्रेक. यहां आपको पहुंचने के लिए एक खड़ी ढलान पर चढ़ाई और ट्रेक करना पड़ता है.
बेमाली माता मंदिर
राजस्थान का प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू यहां के पर्यटक स्थलों के साथ ही ट्रेकिंग और कैम्पिंग के लिए भी काफी फेमस है. अरावली पर्वतमाला की पहाड़ियों और सुंदर नजारों के बीच ट्रेकिंग का आनंद लेने दूर दराज से पर्यटक यहां आते हैं. अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी गुरुशिखर के बाद दूसरी सबसे ऊंची चोटी है प्लम्मी पीक.इस पहाड़ी के शीर्ष पर एक प्राचीन मंदिर बना हुआ है, जिसे बेमाली माता मंदिर कहा जाता है. यह जगह ट्रेकिंग और एडवेंचर के लिए काफी पसंद की जाती है. इस जगह पहुंचने के ओए आपको ट्रेकिंग गाइड की जरुरत होती है. जंगल में रास्ता भटकने का नही खतरा बना रहता है.
ट्रेकिंग गाइड चिंटू यादव ने लोकल 18 को बताया कि माउंट आबू में ट्रेकनग के लिए कई पॉइंट है. इनमें से एक है बेमालि माता ट्रेक. आपको यहां पहुंचने के लिए एक खड़ी ढलान पर चढ़ाई और ट्रेक करना पड़ता है. यहां पहुंचने में 1 घण्टे से डेढ़ घण्टे का असमय लगता है. इस पहाडी की चोटी पर बने मंदिर में माता की प्रतिमा विराजमान हैं. इस जगह से माउंट आबू शहर और अरावली की पहाड़ियों का सुंदर नजर दिखाई देता है. माउंट आबू के ढुंढाई और आरणा गांव से इस जगह का रास्ता शुरू होता है.
सांप जैसी नजर आती है मुख्य सड़क
यहां से माउंट आबू से आबूरोड जाने वाले मार्ग का नजारा किसी सांप के जैसा नजर आता है. घाटियों के बीच से गुजर रही ये सड़क करीब 18 किलोमीटर की है. यहां से अपर कोदरा और लोअर कोदरा डेम का नजारा भी दिखाई देता है. ये दोनों बांध माउंट आबू शहर में पानी सप्लाई के लिए उयोग होते हैं. अगर आपको भी ट्रेकिंग या एडवेंचर का शौक है तो एक बार बेमाली माता जरूर आना चाहिए.
इन बातों का ध्यान रखना भी जरूरी
ट्रेकिंग गाइड चिंटू यादव ने बताया कि बेमाली माता ट्रेकिंग के लिए जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है. पूरा जंगल का रास्ता होने से अपने साथ पानी और कुछ खाने का सामान होना जरूरी है. स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या होने पर गाइड को पहले अवगत करवा देना चाहिए. वह आवश्यक सावधानियां बरत सके. ट्रेकिंग के लिए अच्छी पकड़ वाले स्पोर्ट्स शूज जरूरी होते हैं.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
February 03, 2025, 15:53 IST